भैरव सेना प्रमुख पर तीसरा मुकदमा, HRDA के नाम पर ब्लैकमे​लिंग में व्यापारी ने कराया केस

हरिद्वार: व्हट्सएप ग्रुप में मूर्ति हटाने की अफवाह फैलाई, पुलिस ने हिंदूवादी नेता पर मुकदमा दर्ज किया


फरमान खान।
लक्सर पुलिस ने एक व्हट्सएप ग्रुप में बुधवार रात लक्सर रुडकी चौराहे पर शिव मंदिर मूर्ति रात को पुलिस द्वारा तोडे जाने सम्बन्धी मैसेज किया है जिस पर ज्योत सिहं चौधरी रायसी द्वारा लक्सर रूडकी चौराहे पर हनुमान जी की मूर्ति को राजनैतिक दबाव मे हटाने संबधी मैसेज किया है जिसको सूर्यकान्त बजरंगी द्वारा जनता के व्यक्तियों को मौके पर आने संबंधी मैसेज किया गया।
लक्सर थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि ये मैसेज खानपुर की खबरें नाम व्हट्सएप ग्रुप में किया गया था जो पूरी तरह झूठा था। जिससे क्षेत्र में धार्मिक भावना भडक सकती थी। जबकि मौके पर ऐसा कोई प्रकरण प्रकाश मे नही आया है। इस मामले में सूर्यकांत बजरंगी सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा 153क/ 505 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News