Haridwar Police Encounter दवा कारोबारी से लूट के आरोपी बदमाश अंशुल को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद घेर घोट के एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया। एनकांउटर में अंशुल के पैर में गोली लगी और रात में वो चल भी नहीं पा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे किसी तरह गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
यहां उसकी मरहम पट्टी हुई और सुबह शौच के लिए शौचालय पहुंचते ही अंशुल खिड़की से कूद कर फरार हो गया। पुलिस की किरकिरी हुई तो कप्तान का भी पारा चढ गया।
खैर गंगनहर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर अंशुल को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। अंशुल के फरार होने के मामले में कप्तान परमेंद्र डोबाल ने जांच बिठा दी है। फिलहाल बताया जा रहा है कि शौचालय की खिड़की में ग्रिल नहीं थी और इसका फायदा उठाते हुए अंशुल फरार होने में कामयाब हो गया।
एनकाउंटर के बाद भी दौड़ भागा
सवाल ये है कि एनकाउंटर के दौरान जो बदमाश चल भी नहीं पा रहा था, वो मरहम पट्टी मिलते ही दौड भागा। सोशल मीडिया पर इस मामले में कई तरह की चर्चाएं आम हैं। वहीं कुछ लोग डॉक्टरों के बेहतर इलाज की भी तारीफ कर रहे हैं। Haridwar Police Encounter
