Haridwar News होली वाले दिन 14 मार्च को विभिन्न दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग सड़क हादसों में घायल हो गया है। ये सभी वो मृतक और मरीज हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है, जबकि घायलों में निजी अस्पतालों का डाटा शामिल नहीं है जो और भी ज्यादा हो सकता है। वहीं गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है।
कोई छत से गिरा, कोई सड़क हादसे का हुआ शिकार
आंकड़ों के अनुसार 14 मार्च को रमन पुत्र हरपाल और मोनू पुत्र रामअवतार निवासी हेत्तमपुर, सिडकुल छत से गिर गए। दोनों होली खेल रहे थे। इसमें मोनू की मौत हो गई। दोनों को इमरजेंसी सेवा 108 से अस्पताल लाया गया था। जबकि रमन को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
आटो पलटा, कार ने मारी टक्कर Haridwar News
वहीं दूधाधारी फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर जा रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी। इसमें यादिका उम्र 16 साल की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला घायल हो गई। यादिका हरिद्वार की रहने वाली है। वहीं रायवाला के रहने वाले सोहन चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह का आटो पलट गया, मोतीचूर के पास हुए हादसे में सोहन की मौके पर ही मौत हो गई। वही रानीमाजरा से गंगा स्नान के लिए आ रहे परिवार का वाहन पलट गया।
इसमें 11 साल के किशोर देव की मौत हो गई। जबकि वंदना, पूजा, भूमेश और सोनू आदि घायल हो गए। वहीं सतेंद्र पुत्र उदय सिंह निवासी लालढांग और राजू निवासी लेबर कॉलोनी भी हादसे का शिकार हो गए। जबकि एक 35 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी हरिद्वार अस्पताल लाया गया। वहीं सुरेंद्र पुत्र सुबे सिंह निवासी पलवल हरियाणा की भी होली वाले दिन मौत हो गई। उन्हें 108 सेवा ने हरकी पेडी क्षेत्र से अस्पताल में लाया गया। परिजनों ने बताया कि अचानक गिरने से उनकी मौत हुई है। उधर, शनिवार को भी एक शव ज्वालापुर कोतवाली से लाया गया। 45 वर्षीय युवक को गंगा से निकाला गया है शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
