Haridwar Nagar Nigam कल खुलेगा किस्मत का पिटारा, आठ राउंड में कब किस वार्ड का नंबर आए, क्या बोले अधिकारी

Haridwar Nagar Nigam कल खुलेगा किस्मत का पिटारा, आठ राउंड में कब किस वार्ड का नंबर आए, क्या बोले अधिकारी

शेयर करें !

Haridwar Nagar Nigam हरिद्वार नगर निगम चुनाव के लिए मतों की गिनती 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से शुरु हो जाएगी, जिसके देर रात तक चलने की संभावना है। अधिकारियों ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक आठ राउंड की गिनती के लिए हरिद्वार के भल्ला कॉलेज मैदान में 25 टैबल लगाई गई है। मेयर और पार्षद पद पर गिनती एक साथ चलेगी।

किस वार्ड का नंबर कब आएगा
नगर निगम में कुल साठ वार्ड हैं और प्रत्येक वार्ड में तीन बूथ हैं। कुल मिलाकर एक राउंड में आठ वार्डों की गिनती होगी। सबसे ज्यादा समय उत्तरी हरिद्वार और ज्वालापुर के वार्डों में लगेगा जहां मध्य हरिद्वार और कनखल के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई है। हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि रात तक वोटों की गिनती पूरी कर ली जाएगी, लेकिन पिछली बार भी मध्य रात्रि तक गिनती चलती रही थी। इसे देखते हुए दूसरी शिफ्ट के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है। वोटों की गिनती के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल भी लगाया गया है।

Haridwar Nagar Nigam

Haridwar Nagar Nigam कल खुलेगा किस्मत का पिटारा, आठ राउंड में कब किस वार्ड का नंबर आए, क्या बोले अधिकारी
Haridwar Nagar Nigam कल खुलेगा किस्मत का पिटारा, आठ राउंड में कब किस वार्ड का नंबर आए, क्या बोले अधिकारी

कितने प्रतिशत हुआ है मतदान
हरिद्वार नगर निगम में कुल 68.15% मतदान हुआ है। चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 193389 वोटो में से 131801 वोट पड़े।निगम चुनाव में 63273 महिला मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 68528 पुरुष मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल यहां मेयर पद पर जीत का दावा कर रहे हैं। Haridwar Nagar Nigam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *