हरिद्वार:-कलियर पुलिस की बड़ी सफलता-मायूस चेहरों पर लोटाई मुस्कान*

IMG 20250930 WA0028
शेयर करें !

*हरिद्वार:-कलियर पुलिस की बड़ी सफलता-मायूस चेहरों पर लोटाई मुस्कान*

ateeq sabri:-

नवरात्रों में हरिद्वार पुलिस ने खोए मोबाइल स्वामियों को बड़ी सौगात दी है। पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत खोए हुए 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख 11 हजार रुपये है।

*एसएसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन रिकवरी*

:-हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए मोबाइलों की बरामदगी की है। एसएसपी के निर्देश पर कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार और हेड कंस्टेबल सोनू चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

*कलियर थाना पुलिस की कार्रवाई*

कलियर थाना पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खोए हुए 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है और मोबाइल स्वामियों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस दिलाया है।*मोबाइल स्वामियों का आभार*

खोए मोबाइल मिलने पर स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया है। मोबाइल स्वामियों ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और उनका धन्यवाद किया है।