विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कटहरा बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यापारियों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों में दुकान के भीतर ही हाथापाई हुई। जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं दूसरी ओर एक पक्ष की ओर से ज्वालापुर पुलिस को शिकायत देकर दूसरे पक्ष से जान का खतरा बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पैसों की उधारी को लेकर कहासुनी हुई है। अभी मामले की जांच की जा रही है। fight between two traders in haridwar video viral
उधर, व्यापारी नेता इस मामले में सुलह समझौता की कोशिशें कर रहे हैं। ज्वालापुर के एक व्यापारी नेता ने बताया कि कटहरा बाजार के एक व्यापारी की कुछ उधारी दूसरे व्यापारी पर थी। जब ये व्यापारी अपना तकाजा करने गया तो दूसरे व्यापारी ने कथित तौर पर कुछ अपशब्द कह दिए। जिसके बाद विवाद हो गया। हालांकि सच क्या है ये दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल दोनों में मारपीट हो गई।
- बॉक्सिंग: अनाड़ियों ने किया खिलाड़ियों का चयन, प्रोफेशनल पैनल भी नहीं बना पाई एसोसिएशन
- वरिष्ठ पत्रकार रविंदर सिंह, दीपक प्रजापति, प्रशांत शर्मा ने सीएम का स्वागत किया
- बेड़ागर्क: ट्रासपोर्टर—व्यापारी करेंगे बॉक्सरों का चयन, चयन का नहीं किया प्रचार—प्रसार, उठे सवाल
- छह साल की बच्ची से रेप के आरोपी का वीडियो सामने आया, पुलिस ने जनता से मांगी मदद
- हरिद्वार: 14 साल की भतीजी के साथ चाचा ने किया रेप, पिता—दादी ने छुपाई बात, मां ने किया केस
