fake teacher arrested by haridwar police

फर्जी डिग्री पर सरकारी मास्टर बन पढ़ा रहा ‘नटवरलाल’ गिरफ्तार, 2009 में हुई थी भर्ती

फरमान खान/विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
फर्जी डिग्रियां लेकर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले फर्जी शिक्षक को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं आरोपी शिक्षक के खिलाफ खानपुर थाने में 2021 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें लोकेश कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी कादराबाद खुर्द स्योहारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश की हरिद्वार शिक्षा विभाग में 2009 में नौकरी लगी थी और इसकी तैनाती खानपुर के प्राथमिक स्कूल में की गई थी। तभी से आरोपी शिक्षक वहां पढा रहा था। लेकिन मामला सामने आने के बाद से फरार हो गया था।

———————————
जांच में लोकेश निकला रणबीर
खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि जांच में पाया गया है कि रणबीर उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र सुखराम निवासी खुर्द कादराबाद थाना स्योहारा जिला बिजनौर द्वारा लोकेश कुमार के फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षा विभाग में नौकरी पाई थी। प्रीतम मुकदमे में बाद से फरार था और पुलिस ने गुरुवार को आरोपी प्रीतम को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं लोकेश के प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने के मामले में शिक्षा विभाग भी कठघरे में खडा हो गया है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!