IMG20250410183046

कलियर:-दरगाह क्षेत्र मे फैला अतिक्रमण, जायरीन परेशान,

शेयर करें !

अतीक साबरी:-

पीरान कलियर:-दरगाह के बाजारों से अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इससे बाजारों की सकल सूरत बिगड गई है, वही जायरीनो को दरगाह आने मे परेशानी उठानी पड़ रही है!   दरगाह मे गर्मी का सीजन शुरू हो गया है, जो अक्टूबर के अंत तक चलेगा हर दिन सेकड़ो की संख्या मे देश के कोने कोने से जायरीन दरगाह पहुंच रहे है भीड़ के भड़ने से दरगाह के बाजारों मे अतिक्रमण ने पैर पसार रखे है, दरगाह का कोई भी बाजार ऐसा नहीं है जिसमे रेडी ठेली वालों का जमावड़ा ना हो, ये रास्ते के बीचो बिच खडे होकर अतिक्रमण को और बढ़ा रहे है एक और तो दुकानदारों ने भी गर्मी के सीजन को देखते हुए दुकानों के सामने सामान फैला दिया है, दूसरे रेडी ठेली वाले बाजारों के बिच खडे होकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है, दो पहिया, ई रिक्शा के कारण भी दरगाह के बाजारों मे अतिक्रमण फेल रहा है, इसका सिदा असर जायरीनो पर पड़ रहा है दरगाह के बाजारों के हालात यह है की जायरीनो का पैदल चलकर दरगाह तक पहुंचना दुसवार हो रखा है, इन पर कहने सुनने का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है दरगाह प्रबंधन व स्थानीय पुलिस भी ईस और ध्यान नहीं दे रही है, दरगाह का बुलंद गेट, पहाड़ी गेट, अतिक्रमण की चपेट मे है हालात इतने बदतर हो चुके है की यहाँ पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है, दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया की जल्द ही दरगाह के बाजारों से अतिक्रमण हटाया जायेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *