कलियर:-यूपी में हाथी का शिकार उत्तराखड में तस्करी एक गिरफ्तार-दो फरार…
अतीक साबरी:-
एसटीएफ व कलियर पुलिस टीम ने अवैध हाथी के दांत के साथ एक तस्कर को दबोचा है पकड़े गए दांतो की कीमत लगभग 30 लाख रूपये है आरोपित के कब्जे से 02 हाथी के दांत बरामद हुए है!
गुरुवार को को एसटीएफ एवम थाना कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने हाथी के दांतो की तस्करी की सूचना पर क्षेत्र में घेरा बंदी करते हुए अजमेरी तिराह के निकट आम के बाग से एक तस्कर को पकडा है, जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये, पकड़े गए तस्कर के कब्जे से दो प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद किए है! एसओ जहांगीर अली ने बताया की पकडे गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम लोकेश बजाज निवासी आवास विकास कालोनी थाना सदर शाहजहांपुर यूपी बताया है,इसके दो साथी नौशाद व् रिजवान निवासीगण शाजहांपुर यूपी मोके से फरार हो गए है,जिनकी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा,सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है! यह यहां पर दांतो की तस्करी करने के लिए आये थे!
पुलिस टीम*
- निरीक्षक शरद चंद गुसाईं एसटीएफ देहरादून
2_ उप निरीक्षक विकास रावत एसटीएफ देहरादून - Asi चिरंजीव एसटीएफ देहरादून
- हेड कांस्टेबल सुधीर कैसला एसटीएफ देहरादून
थाना पिरान कलियर - जहांगीर अली थानाध्यक्ष पिरान कलियर
2- हेड कांस्टेबल इलियास अली
3_ कॉन्स्टेबल राहुल नेगी