mission 2022 congress bjp saini vote bank

मिशन 2022: चुनाव आयोग ने खर्च की दरें निर्धारित की, बैनर—पोस्टर, चाय—पार्टी, गाडी सबके रेट पढिए


विकास कुमार/अतीक साबरी।
विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च को लेकर निर्वाचन आयोग ने अलग—अलग मदों के खर्चों को निर्धारित कर दिया है। इसी क्रम में आयोग की ओर से बिल्ला बैनर, घोडा गाडी, चाय पार्टी आदि सभी की दरें निर्धारित कर दी है। इस बार प्रत्याशी अधिकतम चालीस लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। हालांकि ये लिमिट पहले 28 लाख थी लेकिन छह जनवरी को रिवाइस करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने विधानसभा के लिए चालीस लाख कर दी थी। जबकि यूनियन टेरीटरी के लिए बीस से 28 लाख रुपए कर दी है।

क्र0 मद का नाम विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 हेतु निर्धारित दरें।
01 बैनर कपड़ा रू0 8 प्रति वर्ग फीट
02 पोस्टर (18‘‘:22‘‘) रू0 3500 प्रति हजार
03 होर्डिंग (फ्लेक्स) रू0 07 प्रति वर्ग फीट
04 हैण्ड बिल (4‘‘ : 5‘‘) रू0 200 प्रति हजार
05 मतपत्र का नमूना रू0 225 प्रति हजार
06 वोटर स्लिप रू0 250.50 प्रति हजार
07 वोटर लिस्ट निर्वाचन कार्यालय के द्वारा निर्धारित शुल्क के आधर पर दी जायेगी।
बिल्लेः-
08 बिल्ले गत्ते का रू0 2 प्रति नग
09 बिल्ले कपड़े का रू0 3 प्रति नग
कलेण्डर
10 कलेण्डर रू0 15 प्रति नग
11 चाबी के गुच्छे रू0 20 प्रति नग
ढोल एवं अन्य मदेंः-
12 ढोल, नगाड़ मसक, तुरही, हारमोनियम, रणसिंहा रू0 6000 प्रतिदिन
( प्रति सैट)/प्रति नग 1700 रू0
13 तबला रू0 1500 प्रतिदिन प्रति नग
14 बैण्ड रू0 17000.00 प्रतिदिन
15 घोड़ा, बग्गी सहित रू0 5700 प्रतिदिन
16 घोड़ा/हाथी/ऊॅट 2500/-प्रतिदिन
17 आरकेष्ट्रा/डी0जे रू0 10000/5000 प्रतिदिन
स्टीकरः-
18 छोटा स्टीकर रू0 2.50 प्रति नग
19 मिडियम स्टीकर रू0 3.50 प्रति नग
20 बड़ा स्टीकर रू0 4.50 प्रति नग
अन्य मदेंः-
21 टोपी कपड़े (साधारण) रू0 15 प्रति नग
22 टोपी साधारण(पी कैप) रू0 25 प्रति नग
23 पगड़ी रू0 40 प्रति नग
24 रोड़ डिवाईडर यूनिपोल (20 : 10)फिट 6517 प्रति माह
25 पोलक्योक्स (साईज 4 : 6) फिट 782 प्रति माह
26 होडिंग (फ्लेक्स) 8.00 रू0 प्रति वर्ग फुट
27 होर्डिंग फिक्स फे्रम (साईज 4 : 6) फिट 600 प्रति नग
28 होर्डिंग फिक्स फे्रम (साईज 8 : 12) फिट 2000 रू0 प्रति नग
29 होर्डिंग फिक्स फे्रम (साईज 10 : 12) 2500 प्रति नग
30 टयूब लाईट एवं सी0एफ0एल0 रू0-58.00 प्रति नग/प्रतिदिन/2000 प्रतिदिन

31 एम्पलिफायर एवं माइक्रोफोन सहित लाउड स्पीकर सैट माईक व बैटरी सहित
32 बल्ब रू0-12.00 प्रति नग/प्रतिदिन

33 फोकस फ्लड लाईट (फिटिंग सहित) रू0-462.00 प्रति नग/प्रतिदिन

34 हाईलोजन रू0-41.00 प्रति नग/प्रतिदिन

35 गैस वालित/विद्युत पैट्रोमैक्स मजदूरी सहित रू0-347.00 प्रति नग/प्रतिदिन

36 सभी स्थलों पर अस्थायी विद्युत कनेक्शन सिंगल फेसः- उपभोग जमानत धनराशि रू0 100/कि0वा0/प्रतिदिन + मैटिरियल जमा धनराशि रू0 1470.00+ आर0सी0डी0सी0 धनराशि रू0 400.00+ जी0एस0टी0 (18:) धनराशि रू0 72.00 उदाहरण 4 कि0वा0 (400+1470+400+72) = 2342.00 रू0
सिंगल फेसः- जमानत धनराशि/मैटरियल धनराशि रू0 5000.00+ आर0सी0डी0सी0 धनराशि रू0 400.00 + जी0एस0टी0 (18) धनराशि रू0 72.00 (5000+400+72) 5472.00 रू0
थ्री फेसः- उपभोग जमानत धनराशि रू0 100/कि0वा0/प्रतिदिन/ मैटिरियल जमा धनराशि रू0 4580.00+ आर0सी0डी0सी0 धनराशि रू0 400.00 जी0एस0टी0 (18) धनराशि रू0 72.00 उदाहरण 5 कि0वा0 (500+4580+400+72) = 5552.00

विद्युत की अन्य मदेंः-
37 पंखा/हीटर रू0-58.00 प्रति नग/प्रतिदिन
38 कूलर रू0-116.00 प्रति नग/प्रतिदिन
39 टी0वी0/एल0सी0डी0 रू0-348.00 प्रति दिन/प्रति नग
40 केबिल कनेक्शन रू0-347.00 निर्वाचन अवधि तक
जनरेटरः-
41 02 किलोवाट से 03 किलोवाट रू0-525.00 प्रतिदिन बिना डीजल

42 05 किलोवाट रू0-630.00 प्रतिदिन बिना डीजल

43 10 किलोवाट रू0-1260.00 प्रतिदिन बिना डीजल
विद्युत की अन्य मदेंः-
44 वातानुकूलन रू0-1575.00 प्रति दिन/प्रति नग

45 प्रोजेक्ट स्क्रीन रू0-347.00 प्रति दिन/प्रति नग

46 टी0वी0 (सीधे प्रसार हेतु) रू0-1155.00 प्रति दिन/प्रति नग

47 कैमरा(प्रसारण हेतु) रू0-1733.00 प्रति दिन/प्रति नग

भोजन व्यवस्थाः-
48 नाश्ता रू0 50 प्रति यूनिट
49 दिन का भोजन पैकेट 50/-रेस्टोरेन्ट/ढाबा-110/-
50 रात्रि का भोजन पैकेट 50/-रेस्टोरेन्ट/ढाबा-110/-
51 छोले/राजमा/कडी चावल रू0 35/प्रतिनग/प्रतिदिन
52 नानवेज रू0 450.00 प्रति यूनिट
53 चाय रू0 10.00 प्रति चाय/कप
54 काॅफी रू0 12.00 प्रति कप
55 समोसा/बे्रड पकोड़ा रू0 10 प्रति नग
56 आईसक्रीम रू0 25.00 प्रति यूनिट
57 नमकीन रू0 12 प्रति पैकेट
58 नमकीन 100 ग्राम रू0 20 प्रति यूनिट
59 नमकीन 250 ग्राम रू0 45 प्रति यूनिट
60 विस्किट रू0 10.00 प्रति यूनिट
61 पत्तल रू0 85.00 प्रति सैकड़ा
62 दोने रू0 30.00 प्रति सैकड़ा
63 पेपर ग्लास रू0 30.00 प्रति सैकड़ा
64 डिस्पोजल ग्लास रू0 40.00 प्रति सैकड़ा
65 लकड़ी की चम्मच रू0 15.00 प्रति सैकड़ा
66 नैपकीन रू0 16.00 प्रति सैकड़ा
67 मतदान/गणना एजेन्टों एवं प्रचार कार्यकर्ताओं को एक दिन का नाश्ता/भोजन/रात्रि भोजन/दैनिक भत्ता रू0 650.00 प्रतिदिन प्रति व्यक्ति

पानी की बोतलः-
68 1 लीटर रू0 18.00 प्रति बोतल
69 1/2 लीटर रू0 10.00 प्रति बोतल
70 250 मी0लि0 रू0 06.00 प्रति बोतल
कोल्ड ड्रिंक्सः-
71 200 एम0एल 10.00 प्रति नग
72 300एम0एल 12.00 प्रति नग
73 600एम0एल 47.00 प्रति नग
74 1.25 ली0 60.00 प्रति नग
75 2.25 ली0 80.00 प्रति नग
76 सोडा/नींबू शिकंजी 20.00 प्रति यूनिट
77 पर्दा 12ग्15 फीट 30 पैसा प्रति व0फी0 प्रतिदिन
78 चादर 5.00 रु0 प्रति व0फी0 प्रतिदिन
79 चारपाई/फोलडिंग पलंग 40.00 प्रति दिन
80 होटल काॅन्फ्रेस हाॅल 4.00 व0फी0 प्रति दिन
81 पानी का जार 20 ली0 50 रु0 प्रति नग
82 वाॅयस काॅल –
83 एस0एम0एस0 –
84 कपडे के झंडे 2ग् 3 फीट रुपये 20.00 प्रति नग
85 कपडे के झंडे 20ग् 30 इंच रुपये 15.00 प्रति नग
अन्य मदेंः-
86 कनात-7 ग्18 फीट ऊंची 3.50 प्रति फिट प्रति दिन
87 तख्त 3ग्6 फीट 60.00 प्रति नग प्रतिदिन
88 मेज लकड़ी 35.00 प्रति नग प्रतिदिन
89 टेबुल क्लोथ 10.00 प्रति नग प्रतिदिन
90 स्टील जग 5.00 प्रति नग प्रतिदिन
91 बैंच किराया रु0 100.00 प्रति दिन
92 दीवार घडी रु0 300.00 प्रति नग
प्रत्याशी/एजेण्ट का चुनाव कार्यालय का किरायाः-
93 शहरी क्षेत्र रु0 5.00 प्रति वर्ग फीट प्रतिदिन
94 ग्रामीण क्षेत्र रु0 3.00 प्रति वर्ग फीट प्रतिदिन
पण्डालः-
95 स्वागत द्वार 3200.00 प्रति द्वार प्रतिदिन
96 पेडियम 1000.00 प्रति नग प्रतिदिन
97 पण्डाल (15ग्15फीट) 1500.00 प्रति नग प्रतिदिन
मंचः-
98 साईज (6ग्8) फिट 1000.00 प्रतिदिन
99 साईज (8 ग् 12) फिट 2000.00 प्रतिदिन
100 साईज (12 ग् 8) फिट 2000.00 प्रतिदिन
101 साईज (18 ग् 24) फिट एवं इससे अधिक 8000.00 प्रतिदिन
आवासीय व्यवस्था:- गेस्ट हाउस/होटलः-
102 बैंक्वेट हाॅल 16000.00 प्रतिदिन
103 सिंगल बैडरुम 550.00 प्रतिदिन
104 डबल बैडरुम 800.00 प्रतिदिन
105 सिंगल बैडरुम ए0सी0 800.00 प्रतिदिन
106 डबल बैडरुम ए0सी0 1000.00 प्रतिदिन
107 डोरमैटरी 200 प्रति नग प्रति व्यक्ति
108 बिस्तर सैट 120.00 प्रति नग प्रति व्यक्ति
आवासीय व्यवस्था:- धर्मशाला/आश्रमः-
109 बैक्वेट हाॅल 15000.00 प्रतिदिन
110 सिंगल बैडरुम 350.00 प्रतिदिन
111 डबल बैडरुम 500.00 प्रतिदिन
112 डोरमैटरी 150.00 प्रति नग प्रति व्यक्ति
113 बिस्तर सैट 75.00 प्रति नग प्रति व्यक्ति
फर्नीचर व्यवस्थाः-
114 सोफा-7 सीटर 2000.00 प्रति सेट प्रतिदिन
115 सोफा-5 सीटर 1500.00 प्रति सेट प्रतिदिन
116 सोफा-3 सीटर 1000.00 प्रति सेट प्रतिदिन
117 प्लास्टिक कुर्सी 05.00 प्रति नग प्रतिदिन
118 कुशन की कुर्सी 15.00 प्रति नग प्रतिदिन
119 मेज 50.00 प्रति नग प्रतिदिन
120 चटाई/दरी 50.00 प्रति नग प्रतिदिन
121 कारपेट, गेट निर्माण 150.00 प्रति नग प्रतिदिन
122 स्टील चियर सिम्पल 15.00 प्रति नग प्रतिदिन
123 आर्च निर्माण 2000.00 प्रति नग प्रतिदिन
124 पोर्टरेट (वाॅल पिक्चर पेंटिंग) 120.00 प्रति नग प्रतिदिन
बेरीकेडिंगः-
125 एक बल्ली वाली 35.00 प्रति मी0 प्रतिदिन
126 दो बल्ली वाली 60.00 प्रति मी0 प्रतिदिन
127 तीन बल्ली वाली 80.00 प्रति मी0 प्रतिदिन
फूलों की मालाः-
128 गेंदे की छोटी माला रू0 20 प्रति माला
129 गेन्दे की मीडीयम माला रू0 60 प्रति माला
130 गेन्दे की बड़ी माला रू0 140 प्रति माला
131 गेन्दे की विशाल माला रू0 2000.00 प्रति माला
132 गुलाब की माला रू0 50 प्रति माला
133 गुलाब की विशाल माला रू0 3000 प्रति माला
134 पौधें( गमले सहित) 150 रू0 प्रति गमला
बेक्केः-
135 10 गुलाब/गलेडुला के फूल माला
गुलाब(सिंगल) 275 रू0/10 रू0
136 20 गुलाब/गलेडुला के फूल माला 550 रू0
137 30 गुलाब/गलेडुला के फूल माला 1050 रू0
मनोरंजन की दरेंः-
138 वीडियो कैसेट 350 रू0 प्रति नग
139 आॅडियो कैसेट 150 रू0 प्रति नग
140 सी0डी0 35 रू0 प्रति नग
141 डी0वी0डी0 45 रू0 प्रति नग
142 वीडियो कैसेट मय वीडियोग्राफी 3500 रू0 प्रति नग
143 टी0वी0/एल0सी0डी0 200 रू0 प्रति नग
144 केबिल कनेक्शन 450 रूपये निर्वाचन अवधि तक प्रतिमाह
145 लोकल टी0वी0 पर पटटीका विज्ञापन हेतु 4500 प्रतिमाह
146 सी0डी0 विज्ञापन हेतु 6500 रूपये प्रतिमाह
वाहन व्ययः-
147 स्कारपियों/डस्टर/आर्टिग एवं समकक्ष वाहन 4000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित

148 इनोवा 5000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
149 बोलेरो/सूमो एवं समकक्ष वाहन 3000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
150 पजेरो/फारचूनर/इन्डीवर 6000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
151 एसयूवी-500 एवं समकक्ष वाहन 5000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
152 छोटा हाथी, ट्रैक्टर 2500 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
153 कार (परिवहन यान) आल्टो/ इंडिगो/ डिजायर समकक्ष 2300 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
154 ट्रक 5000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
155 टैम्पो टेªेवलर/छोटी बस (32 सी इन आॅल तक) छोटी बस 5500 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
156 बड़ी बस 7000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
157 मेटाडोर 3000 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
158 आटो रिक्शा 1100 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
159 दुपहिया वाहन (परिवहन यान) 450 प्रतिदिन
ईंधन/ वाहन चालक सहित
160 साईकिल 200 प्रतिदिन
161 साईकिल रिक्शा 350 प्रतिदिन
162 वाहन चालक की दैनिक मजदूरी 800 प्रतिदिन
163 ई-रिक्शा 900 प्रतिदिन
विविधः-
164 सैनेटाईजर 100 मिली लीटर मुद्रित दर
165 सैनेटाईजर 500 मिली लीटर मुद्रित दर
166 मास्क 10 रू0 प्रति नग
167 ग्लब्ज 10 रू0 प्रति नग
168 फेस कवर 15 रू0 प्रति नग

नोटः- उक्त वस्तु/सामग्री में निर्धारित जी0एस0टी0 सम्मिलित होगी तथा निर्वाचन अवधि के दौरान उपरोक्त उल्लिखित सामग्रियों के अतिरिक्त यदि अन्य कोई वस्तु/सामग्री प्रकाश में आती है तो नोडल अधिकारी, तद्समय बाजार सर्वेक्षण कराकर दर निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे तथा तद्नुसार निर्धारित दरों के आधार पर प्रत्याशियों के व्यय लेखा में पुस्तांकित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त दरें तत्काल प्रभावी होंगी। तद्ानुसार राजनैतिक दलों/अभ्यार्थियों तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा का रख-रखाव किया जायेगा। उक्त निर्धारित दरें विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान प्रभावी रहेंगी। तद्नुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में निर्वाचन व्यय लेखे का रख-रखाव सुनिश्चित किया जायेगा।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News