IMG 20220104 WA0019

ड्रग्स विभाग की टीम ने कलियर में मारा छापा एक मेडिकल सील


ड्रग्स विभाग ने कलियर में छापा, एक मेडिकल सील अन्य मेडिकलस्वामी बन्द कर फ़रार

अतीक साबरी।


रुड़की ड्रग्स इंस्पेक्टर मनविंदर राणा ने कलियर गाँव के महमूदपुर मार्ग पर खुले दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कार्रवाई की,इनमें एक मेडिकल स्टोर बिना नाम के अवैध ढंग से संचालित होते पाया गया, यहां से ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कुछ संदिग्ध किस्म की दवाइयां जब्त करते हुए इसे सील कर दिया वही इसी मेडिकल स्टोर से पहले सिमरन साबरी मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा गया, इस मेडिकल से भी कुछ दवाइया कब्जे में ली गई मेडिकल स्वामी कब्जे में ली गई दवाइयों के बिल व क्रय विक्रय का लेखा जोखा ड्रग्स इंस्पेक्टर मनविंदर राणा को मोके पर नही दिखा पाया इस कारण सिमरन मेडिकल स्टोर को भी बन्द कराकर इस पर उक्त कार्रवाई तक नोटिस चस्पा कर दिया गया है, ड्रग्स इंस्पेक्टर मनविंदर राणा ने बताया कि सिमरन साबरी मेडिकल स्टोर स्वामी से स्पष्टिकरण तलब करते हुए कब्जे में ली गई दवाइयों के दो दिन के अंदर बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है यदि दो दिनों के अंदर मेडिकल स्वामी बिल नही दिखा पाया तो इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी,

Share News