*नशा तस्कर गिरफ्तार: बहादराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
Ateeq sabri:-हरिद्वार पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बहादराबाद थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
*आरोपी का विवरण*-
नाम: आरिफ पुत्र कामिल- पता: लादपुर कला, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार*
पुलिस कार्रवाई*
थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल अवनेश राणा, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
*आरोपी के खिलाफ कार्रवाई*
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी का पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
*नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान*
हरिद्वार पुलिस नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का उद्देश्य जनपद को नशा मुक्त बनाना है और इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है ¹.