IMG 20220622 WA0016

देववन्द: दो सप्ताह बीतने के बाद भी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली


न्यूज़-129-ब्यूरो
देववन्द:
बीती आठ जून की रात को देववन्द ठाणे की रेलवे चौकी क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में एक मकान का ताला तोड़कर मकान में हुई लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवर चोरी के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। आलम यह है कि घटना के दो सप्ताह बाद भी पुलिस कोई ठोस सुराग तक नहीं जुटाए पाई है। जबकि चोरी की घटना की रात में कुछ संदिग्ध लोग मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई भी दे रहे है!

करीब दो सप्ताह पूर्व चोरों ने रेलवे चौकी क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा में फैजान पुत्र रिजवान के मकान का ताला तोड़कर मकान से साढ़े तीन लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। बेखौफ चोरों ने मकान का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना को दो सप्ताह बीत गए लेकिन पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। कुछ दिन अंधेरे में हाथ पांव मारने के बाद अब पुलिस चुप बैठ गई है। हालांकि इससे पहले शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन उनसे कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे। रेलवे चौकी पुलिस से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि काफी लोगों से पूछताछ की गई लेकिन इनसे कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। मामले की छानबीन जारी है। वहीं पीड़ित पुलिस की लचर कार्यशैली पर रोष जताया। पीड़ित का खाना है की कुछ संदिग्ध लोग घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए लेकिन पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।

Share News