Capture 2021 07 30 21.11.28

मर्दानी: मंत्री बोल रहे थे और संविदा कर्मचारी ने बीच मे सर कहकर खोल दी सिस्टम की पोल, देखें वीडियो


विकास कुमार।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हरिद्वार में आरटी पीसीआर लेब का शुक्र्वार को उद्घाटन किया। मेला अस्पताल में लैब के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का भाषण चल रहा था तभी एक संविदा कर्मचारी ने हिम्मत दिखाकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने संविदा कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण और वेतन विसंगति भी मांग उठा डाली। संविदा कर्मचारी हिमानी ने पीछे लाइन में खड़े होकर मंत्री धन सिंह रावत को सर कहकर आवाज़ लगाई और इसके बाद वह आगे आ गई। वही शिवानी ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने बताया कि संविदा कर्मचारियों को सीधे एनएचएम के जरिए ना रखकर कॉन्ट्रैक्टर के जरिए रखा गया। जिससे उनकी सैलरी समय पर नहीं आती और सैलरी में जीएसटी भी काट ली जाती है।

यही नहीं उनके साथ कांट्रेक्टर बुरा बर्ताव भी करता है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ विभाग के जरिए रखा जाए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपने भाषण के बीच ही संविदा कर्मचारी की मांग को उठाए जाने को गंभीरता से लिया और कहा कि उनकी इस मांग पर सरकार विचार कर फैसला लेगी वही लोग संविदा कर्मचारी हिमानी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। लेकिन इस बीच स्वास्थ विभाग के अधिकारी मामले को दबाते हुए दिखाई दिए।

Share News