Congress workers staged protest against baba ramdev in haridwar

बाबा रामदेव पर रासुका लगवाने गए यूथ कांग्रेसियों पर मुकदमे, हो सकती है गिरफ्तारी, इनके हैं नाम


चंद्रशेखर जोशी।
डॉक्टरों पर दिए गए विवादास्पद बयानों के बाद चर्चा में आए बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस यूथ विंग ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। पतंजलि योगपीठ के बाहर दिए गए धरने में कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए लगाने की मांग की थी। वहीं इस बीच पुलिस ने सभी धरना दे रहे कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर सकती है। बहादराबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि धरना देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

read this also

आरोप: बाबा रामदेव के स्कूल में पढ रहें बच्चों को छोड़ने के मांगे दो लाख, शिकायत पर हुए कार्रवाई

देखिए भाजपा विधायक पर रेप का आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाली आरोपी भाजपा नेत्री का एक्सक्लूसिव वीडियो

सरकार ने लिए कई अहम फैसले, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर भी बड़ा निर्णय, ध्वनि प्रदूषण पर कडी कार्रवाई

:::::::::::::::::::::::::

युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के आह्वान पर और जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ का घेराव कर बाबा रामदेव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टर्स, कोरोना योद्धा कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे और लाला रामदेव उन्हे बदनाम कर रहे। उनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहे। सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। केंद्र सरकार का उन्हे संरक्षण प्राप्त है। जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि उन्हें बाबा रामदेव नही लाला रामदेव कहना उचित होगा। अपना प्रोडक्ट नही बिक रहा जिसके कारण एलोपैथी को गालियां दे रहे। देश सेवा के नाम पर कोरोना योद्धाओं को बदनाम करना बंद करे। पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी और वरुण वालियान ने कहा कि सरकार और पुलिस को भी चुनौती देने का काम लाला रामदेव कर रहे। इसके पीछे बीजेपी सरकार का पूरा समर्थन है। बिना सरकार के रामदेव कुछ नही कर सकते।हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर व तुषार कपिल ने कहा कि युवा कांग्रेस आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है बल्कि लाला रामदेव के खिलाफ है। जब तक देश से माफी नहीं मांगेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर और प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि जो भी कोरोना योद्धाओं के खिलाफ षड्यंत्र करेगा उसके खिलाफ युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार को रामदेव के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करना चाहिए। उनके बयान देशद्रोही वाले हैं। इस अवसर पर सचिन चौधरी , नितिन तेश्वर,आकाश भाटी , अजय कुमार ,मुकुल चौहान ,अशोक अदालती ,जॉनी राजौर, कैश खुराना, राव दिलावर,शुभम जोशी, अमनप्रीत सिंह, लक्की महाजन, तुषार कपिल, महबूब आलम ,ऐजाज़ अली ,अब्दुस समद ,नासिर गौड़,डॉक्टर मेहरबान ,यूनुस ,कार्तिक शर्मा ,अमनप्रीत ,फरीद मलिक, निखिल सौदाई,विनीश डबराल, महारूफ, रितेश सिंह बलिया, मिथुन ठाकुर, आयुष ठाकुर, मोनू उपाध्याय, ओमवीर पहलवान, संदीप गौड़ आदि शामिल थे।

Share News