Harish rawat will be face for assembly elections in uttarakhand

कांग्रेस की 55 सीटें फाइनल, कल आएगी पहली लिस्ट, हरिद्वार की इन सीटों पर नहीं बनी सहमति


करण खुराना/विकास कुमार।
दो दिनों तक लगातार चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस ने अपनी 55 सीटों को फाइनल कर दिया है। पहली सूची शनिवार या रविवार तक जारी हो सकती है। आज 55 सीटों पर फाइनल नाम सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कमेटी को भेज दिया जाएगा जिसके बाद पहली सूची का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं बाकी की सीटों पर अभी भी आम सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

—————————
हरिद्वार उधम सिंह नगर की सबसे ज्यादा सीटों पर बवाल
जिन 15 सीटों पर आम सहमति नहीं बन पाई है। उनमें हरिद्वार और उधम सिंह नगर की सबसे ज्यादा सीटे हैं। इन दोनों जनपदों में ही सबसे ज्यादा दावेदार हैं और सभी पर हरीश रावत और प्रीतम सिंह गुट एक दूसरे के दावेदारों पर दांव खले रहे हैं। हालांकि हाईकमान सर्वे के आधार पर टिकट वितरण की बात पर अडा है लेकिन दोनों खेमों में आम सहमति बनाने का प्रयास जारी है। हरिद्वार की 11 सीटों में से पांच सीटें ऐसी हैं जिन पर अभी भी एक अदद उम्मीदवार की तलाश जारी है। इनमें रानीपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, रुडकी और खानपुर सीट शामिल हैं।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News