20250429 220958

Haridwar Nagar Nigam 58 करोड में 35 बीघा जमीन खरीद मामले में सीएम धामी ने बिठाई जांच, कौन करेगा जांच

शेयर करें !

Haridwar Nagar Nigam हरिद्वार नगर निगम द्वारा सराय गांव में 35 बीघा जमीन 58 करोड रुपए खरीदने के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच बिठा दी है।

साल 2024 में यह जमीन खरीदी गई थी। कुछ दिन पहले नगर निगम हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने इस मामले में आंतरिक जांच की बात कही थी। जिसके बाद मीडिया ने तत्कालीन नगर आयुक्त की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। लेकिन उन्होंने मीडिया के जरिए सभी आरोपों को खारिज के दिया था।

उन्होंने बताया था कि जमीन को नियमानुसार क्रय किया गया है और जमीन का क्रय सर्किल रेट पर किया गया है। जिसमें सभी नियमों का ख्याल रखा गया है जमीन को खरीदने से पहले जिलाधिकारी हरिद्वार से भी अनुमति ली गई थी।

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद अब जांच बिठा दी गई है। Haridwar Nagar Nigam हरिद्वार नगर निगम द्वारा भूमि क्रय से संबंधित प्रकरण को लेकर हरिद्वार मेयर और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सचिव, पेयजल श्री रणवीर सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर आख्या शीघ्र शासन को प्रस्तुत की जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ता से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हितों और संसाधनों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है तथा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *