CBI

सीबीआई ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए उत्तराखण्ड पुलिस के इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा


ब्यूरो।
सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन सीबीआई की टीम ने उत्तराखण्ड पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक मामले की जांच में कार्रवाई ना करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी सब इंस्पेक्टर की पहचान हेमंत खंडूरी के तौर पर हुई है जो वर्तमान में कैंट थाना देहरादून में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात था। सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर को चंडीगढ से पकडा है।
सीबीआई के अनुसार धोखाधडी के एक केस में चंडीगढ का चालक भी आरोपी था और इस केस में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी चालक ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी और सीबीआई ने जाल बिछाया और शनिवार को सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। हेमंत रिश्वत की पहली किश्त लेने के लिए चंडीगढ पहुंचा था जहां उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं सीबीआई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और केस से जुडे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आरोपी दारोगा के कब्जे से सीज किए हैं।

नोट: उत्तराखण्ड की प्रमुख खबरें पाने के लिए हमें व्हट्सएप करें: 8267937117

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06
adv.
Share News