Dehradun Gang Rape Case बस में गैंगरेप दो ड्राइवर, कंडक्टर, कैशियर, सफाई कर्मचारी गिरफ्तार, तीन हरिद्वार के हैं

दोस्ती का नाजायज फैयदा उठाकर बनाये अवैध संबध, वीडियो बनाकर किया ब्लेकमेल, मुकदमा दर्ज..

शेयर करें !

Ateeq sabri
पिरान कलियर। कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की तहरीर पर पुलिस ने लक्सर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो में मूकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ऋषिकेश में डीडी यूजे केवाई भारत सरकार की ओर से संचालित योजना के तहत 2019 में होटल मेंनेजमेंट का कोर्स कर रही थी। इसी बीच उसकी मुलाकात उसके साथ कोर्स कर रहे एक युवक से हुई। जिसके बाद युवक उससे फोन पर बात करने लगा।और एक अच्छे दोस्त की तरह बात करने लगा। उसने उसे अपने विश्वास में लेकर उसने 2019 सितंबर को उससे कहा कि उसका जन्म दिन है।उसे अपने गांव बसेड़ी बुलाया।उस पर विश्वास कर वह उसके साथ उसके गांव चली गई ।उसने किशोरी को अपने माता पिता से भी मिलवाया। जिसके बाद जन्म दिन मनाने के बाद खाना खाकर उसकी माता पिता ने उसे अलग कमरे में सुला दिया।उसने बताया कि रात में करीब एक बजे युवक उसके कमरे में आया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।और उसका विडियो भी बना लिया। सुबह होने पर किशोरी ने उसके माता पिता को बताया।जिसके बाद उसके माता पिता ने बदनामगी होने का हवाला देते हुए किसी को मत बताना। बालिक होने पर हम तुम्हारी दोनो की शादी करा देगे।इसके बाद वह ऋषिकेश चले गए जिसके बाद शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। 20 नवम्बर 2024 को वह अपने घर आई तो युवक भी उसके साथ उसके घर आ गया। उस दिन उसके माता पिता घर पर नही थे। तो युवक ने उसे पकड़ लिया और उसे सम्बन्ध बनाने को कहने लगा। उसने इसका विरोध किया तो युवक उसे उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा और उसके साथ मारपीट कर किशोरी के साथ फिर दुष्कर्म किया।
पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर पर सन्नी निवासी बसेड़ी खादर लक्सर के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो में मूकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *