गोकर्ण धाम के बाद अब भाजपा नेता के घर से शराब की खेप बरामद, हरिद्वार शहर में घिरी ‘एमजेपी’

विकास कुमार।
हरिद्वार शहर में लगातार शराब की खेप मिलने का सिलसिला जारी है। गोकर्ण धाम आश्रम में बुधवार रात मिली शराब की खेप के बाद अब देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने भाजपा के पूर्व पार्षद राहुल शर्मा के बिल्केश्वर कॉलोनी में घर पर छापामारी कर शराब की पंद्रह पेटी बरामद की है। उपआबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेता बताए जा रहेपूर्व पार्षद राहुल शर्मा के घर से ये शराब बरामद हुई है।इससे पहले कनखल में भाजपा के उपाध्यक्ष दिनेश कालरा के फ्लैट से शराब की 24 पेटी बरामद की गई थी। वहीं शराब की लगातार खेप मिलने के बाद कांग्रेस हरिद्वार शहर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हमलावर हो गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने सीधे तौर पर मदन कौशिक को जिम्मेदार ठहराते हुए हरिद्वार में नशे के दम पर चुनाव लडने का आरोप लगाया है। इससे पहले गोकर्ण धाम में अंकुश ​भाटिया और मोहित जो भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के करीबी हैं का नाम सामने आया था।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!