रुड़की से बीटेक कर रहे छात्र हादसे का शिकार, एक की मौत दूसरा घायल

IMG 20250927 WA0009
शेयर करें !

रुड़की से बीटेक कर रहे छात्र हादसे का शिकार, एक की मौत दूसरा घायल अतीक साबरी:-रुड़की में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें हरिद्वार यूनिवर्सिटी के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे और स्कूटी से रुड़की आ रहे थे, तभी उनकी स्कूटी सामने से आ रही एक आल्टो कार से टकरा गई।*हादसे की जानकारी:*- मृतक छात्र की पहचान सौरभ सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है।- घायल छात्र आयुष कुमार निवासी बिहार है।- दोनों छात्र हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे।- वे कॉलेज से रुड़की जगराते का सामान लेने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।*हादसे के बाद की कार्रवाई:*- पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।- मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेजा गया है।- पुलिस ने हादसे में शामिल आल्टो कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।