धर्मनगरी में नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का ‘प्रहार’, 21 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार-

20251122 123339 COLLAGE
शेयर करें !

धर्मनगरी में नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का ‘प्रहार’, 21 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार-​​मुरादाबाद से हरिद्वार में नशा सप्लाई करने आया तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे​

ANTF और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता​ आरोपी के कब्जे से करीब 22 किलो (21.700 ग्राम) अवैध गांजा बरामद

अतीक साबरी:-​

हरिद्वार (ब्यूरो):देवभूमि उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत, कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और ANTF (एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस ने मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से हरिद्वार में नशे की सप्लाई देने आए एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।​सघन चेकिंग के दौरान मिली सफलताघटना 21 नवंबर 2025 की है।

एसएसपी के निर्देशानुसार, नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम और ANTF की टीम लाल पुल अंडरपास, सर्विस रोड पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी।​इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से नशीले पदार्थों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। पुलिस की सतर्कता ने मुरादाबाद से लाए गए नशे के इस जहर को हरिद्वार की हवा में घुलने से पहले ही रोक दिया।​

21 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी के पास से 21 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए माल की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगदीश पुत्र सुरेश बताया है, जो 23 PAC आदर्श कॉलोनी, निकट काली मंदिर, थाना सिविल लाइन, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) का निवासी है।​

आरोपी ने बताया कि वह मुरादाबाद से यह खेप लेकर हरिद्वार में खपाने (बेचने) के लिए आया था। पुलिस अब आरोपी से यह उगलवाने की कोशिश कर रही है कि हरिद्वार में उसके संपर्क सूत्र कौन थे और वह किसे यह माल सप्लाई करने वाला था।​

सलाखों के पीछे पहुंचा तस्कर

आरोपी जगदीश के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

​इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीमइस कार्यवाही में कोतवाली पुलिस और ANTF की सूझबूझ और तत्परता की सराहना की जा रही है।​पुलिस टीम (कोतवाली ज्वालापुर): प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, उप निरीक्षक रविन्द्र जोशी, कांस्टेबल अर्जुन चौहान, रवि चौहान, रोहित कुमार और मनोज डोभाल।​ANTF टीम: निरीक्षक विजय सिह, हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी।