Kumbh mela corona testing fraud

चुनाव टालने की याचिका पर हाईकोर्ट ने क्या कहा, राज्य में आज कोरोना 505 केस


विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में कोरोना के बुधवार को 505 केस सामने आए हैं जबकि सौ से अधिक मरीज रिकवर भी हुए। वहीं मंगलवार को 310 केस आए थे जबकि देहरादून के एक अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अकेले देहरादून में 253 केस सामने आए हैं। हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55 और पौडी गढवाल में 60 केस सामने आए हैं।

——————————————
हाईकोर्ट ने वर्चुअल रैली और वोटिंग के लिए कहा
वहीं हाईकोर्ट में कोरोना के मद्देनजर चुनाव टालने की याचिका पर नैनीताल उच्च न्यायालय ने वर्चुअल रैली और वोटिंग का विकल्प केंद्रीय चुनाव आयोग को दिया है। साथ ही इन दोनों बातों पर 12 जनवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी।

————————————
कब लगेगी आचार संहिता
वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि उत्तराखण्ड, पंजाब और यूपी सहित पांच राज्यामें में होने जा रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयेाग कभी भी आचार संहिता जारी कर सकता है। आचार संहिता के लिए सभी कसरत पूरी कर ली गई। संभावना है कि दस जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है।

———————
खबरों को व्हट्एप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें:’ 8267937117

Share News