दरगाह मे मनाई गई मोला अली की 21 वी तारीख.
अतीक साबरी:-
पीरान कलियर:-दरगाह साबिर पाक स्थित पहतियाने मे मोला अली की 21 वी तारीख मनाई गई ईस दौरान रोजेदारों को 21 तरह के भोजन परोसे गए! कलियर नगर पंचायत के सभासद गुलफाम साबरी के नेतृत्व मे दरगाह साबिर पाक पहतियाने मे मोला अली की 21 वी तारीख पर जश्न मनाया गया ईस दौरान खत्म शरीफ फातिया खानी भी हुई रोजेदारों को फल समेत 21 तरह के खाने परोसे गए आपको बताते चले की मोला अली मोहम्मद साहब के चाचा के लडके व दामाद भी है आपका निकाह हजरत फातमा से हुए आपके बेटों ने इस्लाम को बचाने के लिए क़र्बला मे सहादत दी आपकी पैदाइश 21 वे रमजान मे बेतुल्लाह हरम शरीफ मे हुई, आप मक्का के अंदर सात साल की उम्र मे बच्चों मे सबसे पहले ईमान लाए और ला इलाहा इलालाह का कलमा पड़ा आप अपने समय के शेरे खुदा भी हुए सभासद गुलफाम साबरी ने बताया की वे हर वर्ष मोला अली 21 वी तारीख का जश्न मनाते है और रूहानी फेज से रूबरू होते है!

 


