Corona Update Uttarakhand

कोरोना: राज्य में 118 मौत, 8390 नए केस, हरिद्वार के अस्पताल में 24 मौत, क्या है सच्चाई


विकास कुमार।
कोरोना से राज्य में 118 मौतें शनिवार को दर्ज की गई हैं। वहीं 8390 नए मामले भी सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नए केस देहरादून में रिपोर्ट हुए हैं। यहां 3430 केस मिले हैं जबकि उधम सिंह नगर में दूसरे दिन भी 1159 मामले मिले हैं। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में 812 व नैनीताल में 636 केस आए हैं।

::::::::::::::::::::::
हरिद्वार के मेला अस्पताल में दिखाई 24 मौत, लेकिन सच्चाई कुछ ओर है
118 मौतों में अस्पताल के अनुसार हुई मौतों के आंकडों में मेला अस्पताल हरिद्वार 24 मौत दिखाई गई है। जकि सुशीला तिवारी अस्पताल में 23 मौत, एम्स में आठ, हिमायलन जोली ग्रांट में नौ मौत दर्ज की गई है। हालांकि मेला अस्पताल जो सिर्फ डेडिकेटड कोविड हेल्थ सेंटर हैं में इतनी मौतें का सच जानने के लिए जब मेला अस्पताल के कार्यकारी प्रभारी डा. चंदन मिश्रा से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि ये इतनी मौत एक अप्रैल से अब तक हुई है। ये कुल डाटा है चूंकि देहरादून से मौत का आंकडा मांगा गया था तो हमने भेज दिया हैं। ये मौत एक दिन में नहीं हुई हैं। वहीं हरिद्वार में शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार तीन मौत हुई हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार सभी अस्पतालों से डाटा आने में आ रही दिक्कतों के कारण मौत का सही अनुमान पता नहीं चल पा रहा है।

Share News