हरिद्वार: भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की, अनुपमा के जरिए हुई एंट्री

नवाब मलिक।
हरिद्वार ग्रामीण के भाजपा नेता और ​पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौधरी ने भाजपा छोड कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। उन्होंने अनुपमा रावत के नेतृत्व में देहरादून में हरीश रावत और अध्यध गणेश गोदियाल की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। वहीं कांग्रेस में शामिल होने वालों में पूर्व प्रधान छोरी पाल, कांगड़ी के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश, प्रधान भानु, लाडपुर के प्रधान सुनील पाल, टीकम पाल, श्याम सिंह पाल, सुनील पाल, मामचंद्र, पवन राणा, सोहन सिंह राठी, शौकीन सिंह, टेक चंद्र सैनी, विमल सैनी, गजेंद्र सिंह, विकास रावत, ऋषिपाल राणा, भगवत नेगी, पवन सिंह पंवार, जयेश प्रधान, पप्पू आदि शामिल रहे।
वहीं इस ज्वाइनिंग से फिर से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से अनुपमा रावत के चुनाव लडने की संभावना प्रबल हो गई है। अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्र में लगातार ताकतवर हो रही है और दूसरे दलों के लोग कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा​ कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *