अतीक साबरी:-
पिरान कलियर में विकास कार्यों को मिली गति! पीएम आवास की किस्तों पर मुहर, अवस्थापना निधि से होंगे बड़े निर्माण
बोर्ड बैठक में सभासद नाजिम त्यागी ने उठाया गरीबों के हक और मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा, जावेद साबरी के वार्ड प्रस्ताव भी स्वीकृत
पिरान कलियर, हरिद्वार: नगर पंचायत पिरान कलियर में अध्यक्ष समीना की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में कई अहम और जनहितैषी प्रस्तावों पर विचार कर उन्हें स्वीकृति दी गई है। यह बैठक नगर के अवस्थापना विकास, सौन्दर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिहाज़ से मील का पत्थर साबित हुई है।इस बैठक का सबसे बड़ा आकर्षण सभासद नाजिम त्यागी रहे, जिन्होंने न सिर्फ गरीबों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया, बल्कि रुड़की और धनोरी रोड सहित तीन पुलों पर स्ट्रीट लाइट और विद्युत कनेक्शन जैसे तत्काल ज़रूरी कार्यों को भी एजेंडे में शामिल कराया।

गरीब कल्याण को प्राथमिकता:
पीएम आवास की किस्तों पर तुरंत मंज़ूरीबैठक का मुख्य बिंदु प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र लाभार्थियों से संबंधित था।

निर्णय: सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनकल्याणकारी पीएम आवास योजना से संबंधित पात्र लाभार्थियों को शेष बची किस्तों का भुगतान तुरंत किए जाने की स्वीकृति दी जाएगी।
नाजिम त्यागी का ज़ोरदार पक्ष: सभासद नाजिम त्यागी ने इस प्रस्ताव पर विशेष जोर दिया और कहा कि किस्तें रुकने से गरीब लाभार्थी अपना घर पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की, जिसे बोर्ड ने तुरंत स्वीकार कर लिया।
महत्वपूर्ण निर्माण कार्य:
अवस्थापना विकास निधि का सदुपयोगबोर्ड ने अवस्थापना विकास निधि से जुड़े एक महत्वपूर्ण निर्माण कार्य की स्वीकृति पर भी विचार किया।मूल प्रस्ताव: शासनादेश सं0-1/286975/2025/IV (2) के तहत वार्ड सं0 05 में मोहत्सिन के मकान से इस्लाम के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा मार्ग का निर्माण होना था।संशोधित प्रस्ताव की स्वीकृति: स्थल की अधिक गहराई और आमजन के अनुरोध पर बोर्ड ने मूल कार्य से पहले मिट्टी का भराण और उस भराण को रोकने हेतु साईड में रिटेनिंग वॉल (दीवार) का निर्माण कार्य राज्य वित्त आयोग की धनराशि से कराने को अति आवश्यक माना।
दोहरी स्वीकृति: भराण और दीवार के कार्य के बाद, मूल सड़क निर्माण (इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग) का कार्य अवस्थापना विकास निधि से कराए जाने की स्वीकृति पर मुहर लगा दी गई है। यह निर्णय कार्य की गुणवत्ता और टिकाऊपन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
सभासद नाजिम त्यागी ने उठाए ये 4 बड़े और अहम मुद्दे
सभासद नाजिम त्यागी ने अपने वार्ड और पूरे नगर के लिए चार (4) सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की, जिसे बोर्ड ने गंभीरता से लिया:
रुड़की रोड और धनोरी रोड: इन व्यस्त सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी को दूर करने हेतु स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव रखा गया।
गंगनहर के तीनों पुल: सुरक्षा और प्रकाश की दृष्टि से गंगनहर पर स्थित तीनों पुलों पर तुरंत विद्युत कनेक्शन चालू करने की मांग की, ताकि रात के समय आवागमन सुरक्षित हो सके।
विद्युत कनेक्शन: नगर में लंबित पड़े महत्वपूर्ण स्ट्रीट लाइट व अन्य कार्यों के विद्युत कनेक्शनों को शीघ्र चालू कराने पर ज़ोर दिया।
अन्य प्रमुख विकास एवं प्रशासनिक प्रस्ताव बैठक में नगर के सौन्दर्यीकरण और कार्यालय व्यवस्था से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर भी विचार किया गया:
क्र. प्रस्ताव का विषय निर्णय/विचारसौन्दर्यीकरण नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्रान्तर्गत सौन्दर्यकरण / स्थल चयन कराया जाना। स्वीकृत: नगर के प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।सुरक्षा नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित पुलों पर जाली लगाये जाने का कार्य।
स्वीकृत: पुलों पर जाली लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।कार्यालय सुविधा निकाय कार्यालय में दो प्रिन्टर एवं एक वॉटर प्यूरीफायर लगाए जाने हेतु।
सभासद अमजद अली ने – वार्ड नं. 1 के विकास के लिए दिए प्रस्ताव
वार्ड नं. 1 के लोकप्रिय सभासद, श्री अमजद अली, ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए, बोर्ड बैठक में अपने वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित दमदार और निर्णायक प्रस्ताव पेश किए:
बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विस्तारसड़क क्रांति:
वार्ड के कोने-कोने में, सफीक साबरी के घर से लेकर एम.जी.एफ.एम. कॉलेज तक, सीसी सड़कों और आधुनिक इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़कों का निर्माण करना।
पुरानी और जर्जर सड़कों को हटाकर नई जान डालना।
जल निकासी को मज़बूती: जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए, सड़कों के साथ नालियों पर 15 नए चैनल और चैंबरों का निर्माण करवाना। वार्ड को जगमग करने की योजनाआधुनिक प्रकाश व्यवस्था: बेकरी चौक, कलियर चौक, कॉलेज प्रांगण सहित जनता द्वारा माँगे गए सभी प्रमुख स्थानों पर हाई मास्क लाइटें लगाकर वार्ड की रातों को दिन जैसा रोशन करना।
सौंदर्य और जनसुविधा में मील का पत्थर शहर का कायाकल्प:
नई गंगा नहर पुल और बुलंद दरवाजे के सामने फव्वारा एवं पार्क सौंदर्यकरण से वार्ड की शोभा बढ़ाना।पर्यटकों का स्वागत: जायरीनों के लिए गंगा नहर किनारे “आई लव पिरान कलियर” सेल्फी प्वाइंट स्थापित कर पर्यटन को बढ़ावा देना।
सार्वजनिक सुविधा: कावड़ पटरी रोड पर ठंडे पानी के फ्रिज वाटर कूलर की व्यवस्था करना।
स्वच्छता मिशन: वार्ड को साफ़ रखने के लिए मुख्य चौराहों और घरों में डस्टबिन वितरित करना, जल संकट का समाधान: खराब पड़े हैंडपंपों का रिबोर सुनिश्चित कर शुद्ध जल की आपूर्ति बहाल करना।इन प्रस्तावों के माध्यम से, अमजद अली ” ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह वार्ड नं. 1 को विकास के पथ पर सबसे आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी के प्रस्तावों पर भी मुहर
सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी ने भी अपने वार्ड के विकास के लिए कई अहम प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखे। बोर्ड ने उनके जनहितैषी प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए उनके वार्ड के विकास कार्यों को भी तुरंत गति देने की सहमति दी है।
अध्यक्ष समीना ने बैठक के सफल समापन पर कहा कि बोर्ड, नगर के समग्र विकास और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और जल्द से जल्द इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक मे विधायक हाजी फुरकान अहमद, अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान,सलीम प्रधान, नाजिम प्रमुख, इस्तकार प्रधान, जावेद साबरी, रहीस अहमद, दानिश सभासद, सहजाद डाक्टर, अमजद मालिक सभासद, राशिद, दिलबाग त्यागी,आदि मौजूद रहे,


