भगवानपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत-

अतीक साबरी:-​

भगवानपुर। भगवानपुर-पुहाना-इकबालपुर मार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।​

ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा

​पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मोलना निवासी प्रदीप कुमार (30 वर्ष) एक फैक्ट्री में कार्यरत था। बुधवार की देर रात वह अपनी बाइक पर सवार होकर देवभूमि स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अमरपुर गांव के पास एक ईंट भट्टे के समीप पहुंचा, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।​

इलाज के दौरान तोड़ा दम​-हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायल प्रदीप को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत ऋषिकेश एम्स (AIIMS) के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल में उपचार के दौरान प्रदीप की मृत्यु हो गई।​

पुलिस की कार्रवाई ​घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।​कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि, “पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *