भगत सिंह चौक पर सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण: घर और दुकानें बनाकर कब्जा, नगर निगम कब लेगा एक्शन, पैमाइश की मांग

भगत सिंह चौक पर सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण: घर और दुकानें बनाकर कब्जा, नगर निगम कब लेगा एक्शन, पैमाइश की मांग

शहर के मुख्य क्षेत्रों में से एक भगत सिंह चौक के आसपास बड़े पैमाने पर सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकारी भूमि पर न केवल पक्के घर और दुकानें बना ली गई हैं, बल्कि सरकारी ज़मीन की खरीद-फरोख्त का खेल भी लंबे समय से चल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में नगर निगम से कार्रवाई की मांग करते हुए सरकारी भूमि की पैमाइश कराने की मांग की है। यही नहीं कुछ लोग बाकी बची जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने में लगे हैं।

कब्जा कर बनाई गईं पक्की संरचनाएं
जानकारी के अनुसार, भगत सिंह चौक से जुड़े इलाकों में सरकारी/ग्राम समाज की भूमि पर भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों ने सुनियोजित तरीके से कब्जा किया है। शुरुआती दौर में अस्थाई ढाँचे खड़े किए गए थे, लेकिन अब यहाँ पक्की इमारतें, व्यावसायिक दुकानें और आवासीय घर बन चुके हैं। कई रसूखदारों ने यहां सरकारी भूमि पर कब्जा किया और मकान व दुकानें किराये पर चढा दिए।

भगत सिंह चौक

भगत सिंह चौक पर सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण: घर और दुकानें बनाकर कब्जा, नगर निगम कब लेगा एक्शन, पैमाइश की मांग
भगत सिंह चौक पर सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण: घर और दुकानें बनाकर कब्जा, नगर निगम कब लेगा एक्शन, पैमाइश की मांग

नगर निगम से कार्रवाई की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने बताया कि भगत सिंह चौक के आस पास सरकारी जमीन काफी थी। जिस पर कब्जा हो चुका है। नगर निगम की जमीनों के अलावा बडा हिस्सा भेल की जमीनों का भी है। भेल ने तो वहां अपनी जमीन होने का बोर्ड भी लगाया है। नगर निगम हरिद्वार को अपनी जमीनों को खाली कराने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने नगर निगम हरिद्वार से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां सरकारी भूमि की पैमाइश करानी चाहिए ताकि सरकारी भूमि खाली हो सके।

Share News