सावधान! दरगाह के अंदर दिखे ‘फर्जी खादिम’ तो सीधे जाएंगे जेल, तहसीलदार ने जारी किया रेड अलर्ट-

अतीक साबरी:-

पिरान कलियर दरगाह में बड़ी कार्रवाई: तहसीलदार ने जारी की ‘फर्जी खादिमों’ की सूची, प्रशासन सख्त

​पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और जायरीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रबंधक/तहसीलदार विकास अवस्थी ने दरगाह परिसर में सक्रिय ‘फर्जी खादिमों’ के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए एक आधिकारिक आदेश जारी किया है।​दोषियों को देखते ही पकड़ने के निर्देश​तहसीलदार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर कुछ व्यक्तियों को ‘फर्जी खादिम’ के रूप में चिन्हित किया गया है।

दरगाह कर्मचारी और पी.आर.डी. (PRD) जवानों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि इस सूची में शामिल कोई भी व्यक्ति दरगाह परिसर के भीतर दिखाई देता है, तो उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाना पिरान कलियर के सुपुर्द किया जाए।​

लापरवाही पर गिरेगी गाज

​प्रशासन ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि यदि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा इस संबंध में कोई लापरवाही बरती गई, तो उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।​

जायरीनों की सुरक्षा प्राथमिकता​ सूत्रों के अनुसार, दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से खादिम बनकर घूमने वाले लोग अक्सर जायरीनों को गुमराह करने और अव्यवस्था फैलाने का काम करते हैं। तहसीलदार विकास अवस्थी की इस कार्रवाई से ऐसे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

Share News