विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
देश विदेश में बतौर एस्ट्रोलोजर अपनी पहचान बनाने वाली हरिद्वार निवासी एस्ट्रो गुरु सपना श्री के फोटो यूज करके सोशल मीडिया किसी ओर नाम से फेक एकाउंट चलाकर धोखाधडी की जा रही है। मामले का खुलासा तब हुआ जब असम की दो लड़कियों ने नंदिनी जोशी नाम से चल रहे इस फेक एकाउंट में दिए नंबर पर संपर्क किया और नंदिनी जोशी से बात की। चूंकि ये दोनों लड़कियां सपना श्री को भी जानती थी, इसलिए उन्होंने नंदिनी की जालसाजी पकड ली और सपना श्री को सूचना दी। एस्ट्रो गुरु सपना श्री की ओर से इस मामले में साइबर सेल को लिखित शिकायत दे दी है। Astrologer Sapna shree photo misused by another woman for forgery on Social media

———————————————
राजस्थान के चुरु से संचालित हो रहा एकाउंट
सपना श्री ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट मैं शेयर करती हूं, वहां से फोटो डाउनलोड करके नंदिनी जोशी नाम की महिला अपने पेज पर शेयर कर लेती है। यही नहीं इसने ज्योतिष सलाह के लिए फीस और एकाउंट नंबर भी दर्शाया हुआ है। अब तक ये ना जाने मेरे फोटो का प्रयोग करके कितने लोगों को ठग चुकी होगी। उन्होंने बताया कि इस महिला ने फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर उनके फोटो यूज किए हैं। इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। जिसमें ये बात सामने आई है कि जिस नंबर का प्रयोग किया जा रहा है वो राजस्थान के चुरु का है और एकाउंट नंबर भी वहीं का है। वहीं साइबर सेल ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।
- test
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

