Ratanmani Dobhal Asad Ahmad Encounter
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकांउटर में ढेर कर दिया है। हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम मोहम्मद भी एनकांउटर में मारा गया है। असद अहमद हत्याकांड के बाद से ही फरार था और यूपी एसटीएफ उसे लगातार ट्रेस कर रही थी। दोनों पर पांच पांच लाख रुपए का ईनाम था। Asad Ahmad Encounter
यूपी पुलिस के अनुसार दोनों को झांसी में घेर लिया गया था और सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। वहीं यूपी पुलिस की कार्रवाई पर उमेश पाल के परिवार ने संतोष जाहिर किया है। वहीं यूपी सरकार के विभिन्न मंत्रियों और नेताओं की भी प्रतिक्रिया एनकांउटर पर आई है। जिसमें कानून व्यवस्था का इकबाल बुलंद करने की बात कही गई है। Asad Ahmad Encounter

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम आदित्यनाथ योगी ने विधानसभा में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। असद अहमद और गुलाम मोहम्मद से पहले पुलिस हत्याकांड में शामिल दूसरे शूटरों का भी एनकाउंटर कर चुकी है। जो फरार है उनकी तलाश की जा रही है। Asad Ahmad Encounter

- test

- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था


