अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी: क्या है उर्मिला—सुरेश राठौर के आडियो की सच्चाई, भाजपा नेत्री आरती गौड का इस्तीफा

अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी: क्या है उर्मिला—सुरेश राठौर के आडियो की सच्चाई, भाजपा नेत्री आरती गौड का इस्तीफा

अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी

अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी मामले में भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर के कथित बातचीत के आडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरम हो गई है। कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हैं तो उर्मिला सुरेश का आडियो उत्तराखण्ड सही राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच आडियो में जिस भाजपा नेत्री आरती गौड की बात हो रही है उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद पर झूठे आरोप लगाने की बात कहते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। लेकिन इस बीच सवाल ये भी है कि आखिर उर्मिला सुरेश राठौर के आडियो की क्या सच्चाई है क्या ये जानबूझकर वायरल की गई है और कहानी पूरी फिल्मी है या फिर इसके पीछे कहानी कुछ ओर ही है।

क्या है वीआईपी मामला
कुछ दिन पहले उर्मिला सनावर जो भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर धोखा देने का आरोप लगा रही है और कई आडियो और वीडियो वायरल कर चुकी हैं, ने एक ताजा आडियो वायरल किया है। ​इसमें उन्होंने दावा किया कि सुरेश राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम बताया था। इस आडियो में सुरेश राठौर आरती गौड का भी नाम ले रहे हैं और बुल्डोजर चलाने की बात कर रहे हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता भी नाम इसमें सामने आया है। इस आडियो के बाद उत्तराखण्ड में राजनीति गरम हो गई है। कांग्रेस ने सीधे तौर पर भाजपा पर हल्ला बोलते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी

अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी: क्या है उर्मिला—सुरेश राठौर के आडियो की सच्चाई, भाजपा नेत्री आरती गौड का इस्तीफा
अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी: क्या है उर्मिला—सुरेश राठौर के आडियो की सच्चाई, भाजपा नेत्री आरती गौड का इस्तीफा

भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड ने दिया इस्तीफा
वहीं भाजपा नेत्री और पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को पत्र लिखकर भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस मामले में उर्मिला और सुरेश राठौर पर उनका चरित्र हनन करने और राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने इस आडियो की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। गौरतलब है कि आरती गौड का सुरेश राठौर अपनी बातचीत में जिक्र कर रहे हैं और पौडी के वनतारा रिजार्ट में बुल्डोजर चलाने का आशय वीआईपी को बचाने की बात कर रहे हैं।

क्या है उर्मिला और सुरेश राठौर का विवाद
असल में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर दो साल पहले सहारनपुर की रहने वाली उर्मिला सनावर के संपर्क में आए। दोनों हरिद्वार की एक प्रेस वार्ता में साथ दिखे। कुछ दिनों पर सनावर ने पहला धमाका किया और दिल्ली के एक होटल के कमरे में फोटो शेयर किया जिसमें सुरेश राठौर उर्मिला के साथ दिख रहे हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी: क्या है उर्मिला—सुरेश राठौर के आडियो की सच्चाई, भाजपा नेत्री आरती गौड का इस्तीफा
अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी: क्या है उर्मिला—सुरेश राठौर के आडियो की सच्चाई, भाजपा नेत्री आरती गौड का इस्तीफा


कुछ दिनों बाद नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर की फोटो डालते हुए उर्मिला ने दावा किया कि उन्होंने सुरेश राठौर से शादी कर ली है। इसके बाद विवाद हुआ तो सुरेश राठौर ने उर्मिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस बीच उर्मिला सुरेश राठौर के वीडियो और आडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए सुरेश राठौर को अपने पति होने का दावा करती रही।
विवाद बढ़ता देख सुरेश राठौर ने करीब छह माह पहले उर्मिला सनावर से सहारनपुर में समझौता कर लिया और दोनेां ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर एक दूसरे को अपना मान लिया।

लेकिन विवाद ​थमा नहीं क्योंकि यूसीसी के तहत पहले से शादीशुदा होने के बाद दूसरी बीवी नहीं रख सकते। लिहाजा कांग्रेस ने हल्ला बोला और भाजपा ने सुरेश राठौर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। लिहाजा उर्मिला और सुरेश राठौर ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिया और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान सुरेश राठौर का हुआ। अब सुरेश राठौर पर ताजा हमला करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी का जिक्र करते हुए आडियो जारी कर दिया जिससे उत्तराखण्ड की राजनीति गरमा गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *