अतीक साबरी:-
जनसेवा की मिसाल: हाजी इंतजार त्यागी की पहल पर उमड़ा मानवता का सैलाब, सैकड़ों मरीजों को मिला नया जीवनदान
अतीक साबरी:-पिरान कलियर:समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और गरीबों के दर्द को अपना समझने वाले किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष (हरिद्वार) हाजी इंतजार त्यागी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे केवल एक नेता नहीं, बल्कि जनता के सच्चे हमदर्द हैं। क्षेत्र में बढ़ती बीमारियों और लोगों की पीड़ा को देखते हुए, हाजी इंतजार त्यागी के विशेष सहयोग और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ब्रज रानी के प्रयासों से बेडपुर में एक विशाल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

हाजी इंतजार त्यागी की बैठक बनी ‘उम्मीद का केंद्र’
बेडपुर स्थित हाजी इंतजार त्यागी की बैठक पर आयोजित इस कैंप में सुबह से ही मरीजों का तांता लग गया। हाजी इंतजार त्यागी ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को संभाला और यह सुनिश्चित किया कि दूर-दराज से आए किसी भी असहाय व्यक्ति को बिना इलाज के न लौटना पड़े। उनकी इस दरियादिली की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

विशाल चिकित्सा दल और अत्याधुनिक सुविधाएं
डी-के हॉस्पिटल (सोहलपुर रोड, बेड़पुर चौक) के सहयोग से आयोजित इस कैंप में क्षेत्र के दिग्गज डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। कैंप में लगभग 250 से अधिक मरीजों का सफलतापूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

कैंप में सेवाएं देने वाले प्रमुख चिकित्सक:डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह (जनरल फिजिशियन)डॉ. उमेश कुमार (एम.डी.)स्त्री रोग विशेषज्ञ: डॉ. गीता एवं डॉ. वसुंधरा सोलंकीविशेषज्ञ दल: डॉ. इसरार, डॉ. मुनासिब और डॉ. सलील महाजन
मौसमी बीमारियों पर प्रहार
कैंप के दौरान फिजिशियन डॉ. योगेंद्र और डॉ. उमेश ने बताया कि वर्तमान में खांसी, जुकाम, बुखार और सांस की तकलीफ वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों ने न केवल मरीजों का चेकअप किया, बल्कि उन्हें बचाव के तरीके भी समझाए।
“जनता की सेवा ही मेरा प्राथमिक लक्ष्य है। जब लोग बीमारी से परेशान हों, तो हमारा कर्तव्य है कि इलाज उनके दरवाजे तक पहुँचाया जाए। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ब्रज रानी जी और डी-के हॉस्पिटल का यह सहयोग क्षेत्र के लिए मिसाल है।”— हाजी इंतजार त्यागी (जिला अध्यक्ष, किसान यूनियन)
इस नेक कार्य के लिए ग्रामीणों ने हाजी इंतजार त्यागी और ब्रज रानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन गरीब परिवारों को बहुत सहारा मिलता है जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।

