Almora News बेटी की शादी के लिए थी पैसों की जरुरत, पीआरडी जवान ने कर दी महिला की हत्या

Almora News बेटी की शादी के लिए थी पैसों की जरुरत, पीआरडी जवान ने कर दी महिला की हत्या

Almora News अल्मोड़ा के लमगडा क्षेत्र के सांगड़ साहू गांव में एक महीने पहले महिला गंगा देवी की हत्या का खुलासा करते हुए अल्मोडा पुलिस ने स्थानीय पीआरडी जवान को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोप है कि पीआरडी जवान को अपनी बेटी की शादी करनी थी, जिसके लिए उसे पैसों की जरुरत थी। गंगा देवी ने पच्चीस हजार रुपए देने का वायदा किया था। विवाद में आरोपी ने महिला की हत्या कर उसके गहने लूट लिए।

क्या है पूरा मामला
14 नवंबर को गंगा देवी पत्नी मोहन सिंह की हत्या कर उसके गले का गहने लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी तभी गोपाल सिंह जो बतौर पर पीआरडी कार्यरत था की भूमिका सामने आई। काफी सबूत जुटाने के बाद गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

Almora News

Almora News बेटी की शादी के लिए थी पैसों की जरुरत, पीआरडी जवान ने कर दी महिला की हत्या
Almora News बेटी की शादी के लिए थी पैसों की जरुरत, पीआरडी जवान ने कर दी महिला की हत्या

कैसे की हत्या, क्या बताया गोपाल सिंह ने
अभियुक्त गोपाल सिंह ने बताया कि वह पीआरडी में कार्यरत है ,साथ ही गांव में और लोगों के साथ-साथ मोहन सिंह (गंगा देवी के पति) के यहां भी खेत जोतने का कार्य करता था।जिससे उसे मजदूरी के रुप में पैसे मिल जाते थे। अभियुक्त पुत्री की शादी नवंबर माह के अंत में तय थी,जिसके लिये वह पैसों का इंतजाम नही कर पा रहा था। गंगा देवी ने उसे लड़की की शादी के लिये 25 हजार रुपये देने का वादा किया था।


गोपाल सिंह मृतका गंगा देवी के घर पहुंचा और रुपये मांगने पर गंगा देवी ने रुपये नही दिये तो गलोबन्द से उसका गला दबाकर कान के कुण्डल भी नोचने का प्रयास किया,डोरी में बधा होने के कारण नही ले पाया । गंगा देवी की सांसे रुकने के बाद गोपाल ने गलोबन्द निकालकर महिला को बेड में सुलाया और कम्बल डालकर घर को चला गया। गोपाल ने गलोबन्द को एक पत्थर के नीचे छुपा दिया था,जब पुलिस द्वारा पूछताछ की जाने लगी तो डर के कारण गलोबन्द का कुछ नही किया।
लड़की की शादी होने के बाद उसने जेवरात हल्द्वानी में बेच दिए इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Share News