Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन

Akanksha Dubey Suicide bhojpuri actress suicide in Uttar Pradesh hotel by hanging Bhojpuri actress star Pawan Singh Ara Kabhi Hara nahi song released

ब्यूरो। Akanksha Dubey Suicide
भेाजपुरी फिल्मों की मशहूर और बोल्ड एकट्रेस अकांक्षा दूबे ने महज 25 साल की उम्र में फांसी लगाकर जान दे दी। उनका शव वाराणसी के एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला है। बहुत कम उम्र में भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली आकांक्षा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी और उनकी रील्स काफी हिट भी होती थी। सुसाइड से पहले उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट में काफी कुछ शेयर किया है।

26 मार्च को ही गाना हुआ रिलीज Akanksha Dubey Suicide
अकांक्षा दूबे ने जिस दिन सुसाइड किया उसी दिन उनका नया गाना स्टार पवन सिंह के साथ रिलीज भी हुआ है। इस गाने का टाइटल है आरा कभी हारा नही है। आकांक्षा कई बडे स्टार के साथ काम कर चुकी थी और उनका करियर उंचाईयां छू रहा था। हालांकि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने गम से भरी कुछ पोस्ट की थी,​ जिसके बारे में अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

वो एक बडे स्टार के साथ रिलेशन में भी थी। आकांक्षा दूबे के परिजन उन्हें पुलिस अफसर बनाना चाहते थे लेकिन बचपन से ही डांस और एक्टिंग की ललक ने उन्हें भोजपुरी फिल्मों में ला दिया और वो देखते ही देखते स्टार बन गई। Akanksha Dubey Suicide

Actress Suicide akanksha dube suicide bhojpuri actress suicide in Uttar Pradesh by hanging Bhojpuri actress star Pawan Singh Ara Kabhi Hara nahi
Actress Suicide akanksha dube suicide bhojpuri actress suicide in Uttar Pradesh by hanging Bhojpuri actress star Pawan Singh Ara Kabhi Hara nahi
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *