कलियर में युवक का फिल्मी स्टाइल अपहरण, गेस्ट हाउस में घुसकर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

अतीक साबरी:-​

पिरान कलियर (हरिद्वार): धर्मनगरी के पिरान कलियर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दबंगों द्वारा एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर युवक के साथ निर्दयतापूर्वक मारपीट करते नजर आ रहे हैं।​

गंगनहर पुल के पास से कार में डाला

​मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक सुबह अपनी ठेली लेकर काम पर जा रहा था। तभी गंगनहर के पुराने पुल के पास घात लगाकर बैठे कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया। गाली-गलौज और विरोध करने पर आरोपियों ने युवक को जबरन एक सफेद रंग की दिल्ली नंबर की कार में डाल लिया। बताया जा रहा है कि कार के अंदर युवक के हाथ-पैर बांध दिए गए और उसे बंधक बनाकर ले जाया गया।​

जान बचाकर भागा, तो गेस्ट हाउस में घुसकर पीटा​ रोयल त्यागी गेस्ट हाउस के पास कार की गति धीमी होने पर पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागा और मदद के लिए चिल्लाते हुए पास के एक अन्य गेस्ट हाउस (बाबा एक मीनार) में घुस गया। लेकिन हमलावरों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे वहां भी पीछे-पीछे घुस आए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग किस तरह कानून का खौफ भुलाकर युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। इसके बाद आरोपी उसे जबरन एक रेढे (ठेले) में डालकर अपने साथ ले गए।​

पुलिस ने चंगुल से छुड़ाया, CCTV फुटेज आए सामने​ घटना की सूचना पीड़ित के भाई ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दी। गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। पीड़ित के पास इस पूरी वारदात की CCTV फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसमें आरोपियों की करतूत साफ नजर आ रही है।

​जांच में जुटी पुलिस​ पीड़ित ने थाना पिरान कलियर में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपे गए शिकायती पत्र में अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।​

मुख्य बिंदु:​दिनदहाड़े कार में अपहरण की कोशिश।​गेस्ट हाउस के अंदर घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल।​पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को मुक्त कराया।​CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *