अतीक साबरी:-
हरिद्वार: जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग को मानवीय चेहरा देने की दिशा में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एक बड़ी पहल की है। शुक्रवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जिले के 32 जांबाज पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इन सबमें सबसे चमकता सितारा रहे पिरान कलियर थाने में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, जिन्हें उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ’ के विशेष सम्मान से नवाजा गया।
कांस्टेबल जितेंद्र सिंह: कर्तव्य के प्रति समर्पण की मिसाल
कलियर थाने में तैनात जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यों से न केवल विभाग का मान बढ़ाया, बल्कि जनता के बीच भी पुलिस की छवि को उज्ज्वल किया। एसएसपी ने जितेंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अन्य जवानों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया। अपराध नियंत्रण और ड्यूटी के प्रति उनकी गंभीरता ही उन्हें इस महीने का ‘हीरो’ बनाती है।
सम्मान समारोह की मुख्य बातें:
कुल सम्मानित पुलिसकर्मी: 32 (विभिन्न थानों और शाखाओं से)।
चयन का आधार: जटिल मामलों का खुलासा, ड्यूटी के प्रति गंभीरता और मानवीय दृष्टिकोण।
उद्देश्य: जिले को अपराध मुक्त बनाना और पुलिस बल में आत्मविश्वास भरना।
”यह सम्मान केवल एक प्रशस्ति पत्र नहीं है, बल्कि जवानों के भीतर जनसेवा की भावना को और मजबूत करने का जरिया है। हरिद्वार पुलिस को सशक्त और संवेदनशील बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
— प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी हरिद्वार
समस्याओं का भी हुआ समाधान
सम्मान समारोह के साथ-साथ एसएसपी ने एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए जवानों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को भी सुना। उन्होंने मौके पर ही कई शिकायतों का निराकरण किया, जिससे पुलिस बल में उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद के तमाम आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसएसपी ने उम्मीद जताई कि कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और अन्य सम्मानित जवान भविष्य में भी इसी ऊर्जा के साथ देवभूमि की सेवा करते रहेंगे।

