डेस्क न्यूज़।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें हरियाणा के एक युवक अजय को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया गया है। इस वीडियो में युवक अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है और अपनी साथ हुई ज्यादती को भी बता रहा है। बताया जा रहा है कि ये युवक हरियाणा के जींद शहर का रहने वाला है और इसे कुछ युवकों ने अगवा कर पीटा है। युवक के शरीर पर जगह जगह दागे जाने और चोट के निशान है। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नही की है। युवक के परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है।