Haridwar Viral Video माफिया विनय त्यागी को तीन गोली लगी, क्या बोला विनय त्यागी, किससे था विनय त्यागी को खतरा

Haridwar Viral Video माफिया विनय त्यागी को तीन गोली लगी, क्या बोला विनय त्यागी, किससे था विनय त्यागी को खतरा

Haridwar Viral Video यूपी के नामी माफिया बदमाश विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी। हालांकि दो गोलियां उसके गले और हाथ को छूते हुए बाहर निकल गई लेकिन एक गोली दाहिने ओर सीने को चीरते हुए शरीर में धंस गई है। गंभीर हालत में उसे पुलिस मेला अस्पताल लाई जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स रैफर कर दिया गया जहां उसका आपरेशन कर गोली निकाली जाएगी।

विनय त्यागी का बीपी लगातार डाउन जा रहा था जिसे मैंनटेन करने की डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विनय त्यागी होश में था और उसने पीने के लिए पानी भी मांगा साथ ही बताया कि उसे काफी दर्द हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि विनय त्यागी को मारना कौन चाहता था और क्या है उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि…Haridwar Viral Video

कौन है माफिया विनय त्यागी
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक विनय त्यागी पर 64 से अधिक मुकदमें यूपी और उत्तराखण्ड में हैं। जागृति विहार मेरठ का निवासी विनय त्यागी मूल रूप से ग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती व गुंडा एक्ट, धोखाधडी, चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। लक्सर में भी उसके खिलाफ व्यापारी अजय से करोडो रुपए की धोखाधडी का मुकदमा दर्ज है जिस मामले में उसे रुड़की जेल से पेशी पर लाया जा रहा था।

देहरादून के डॉक्टर के घर से चोरी का क्या कनेक्शन
कई नामी बदमाशों के लिए और साथ काम करने वाला विनय त्यागी बहुत शातिर और चालबाज टाइम का माफिया है। वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन बताते हैं कि देहरादून में यूपी के एक विवादित डॉक्टर के घर सितम्बर में चोरी हुई जिसमें विनय त्यागी को पांच लाख रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।

Haridwar Viral Video

Haridwar Viral Video माफिया विनय त्यागी को तीन गोली लगी, क्या बोला विनय त्यागी, किससे था विनय त्यागी को खतरा
Haridwar Viral Video माफिया विनय त्यागी को तीन गोली लगी, क्या बोला विनय त्यागी, किससे था विनय त्यागी को खतरा


लेकिन ये चोरी सामान्य नहीं थी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर के घर पर गाजियाबाद के एक बडे माफिया और उसके पार्टनर ने करोड़ों रुपए कैश और कीमती जेवरात व अन्य सामान कार में रखा था चूंकि उन्हें डर था कि ईडी रेड कर सकती है। जिसकी भनक विनय त्यागी को लगी और विनय त्यागी ने कार पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। लेकिन पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर के बाद जब विनय त्यागी को दबोचा तो उसके पास से पांच लाख बरामद हुए।

गाजियाबाद के माफिया का क्या रोल है
कुणाल दरगन बताते हैं कि विनय त्यागी अपराध जगत में कोई नया नाम नहीं था, उसका अपना गैंग है और कुख्यात सुनील राठी से भी उसका नाम जुड़ता रहा है। ऐसे में कोई छोटा मोटा बदमाश विनय त्यागी को मारने की कोशिश नहीं करेगा वो भी पुलिस अ​भिरक्षा में जहां बदमाशों को खुद के मारे जाने या पकड़े जाने का डर हो। ये भी कि फायरिंग में पुलिस को भी गोली लग सकती है।


कुणाल दरगन बताते हैं कि गाजियाबाद का माफिया जो उत्तराखण्ड यूपी में कई बडे प्रोजेक्ट में निवेश करता है और उसका पार्टनर जिसका माल विनय त्यागी ने कथित तौर पर चोरी किया, वो भी इसके शूटआउट के पीछे हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी मामले की तह तक जांच कर रही है। इस बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर बदमाश फायरिंग करने के बाद आसानी से कैसे भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *