पिरान कलियर को ‘नशा मुक्त’ बनाने का महासंकल्प: अध्यक्ष शहजाद अली के नेतृत्व में मेडिकल एसोसिएशन ने भरी हुंकार

अतीक साबरी:-

​पिरान कलियर। धार्मिक नगरी पिरान कलियर को नशे के अभिशाप से मुक्त करने के लिए ‘पिरान कलियर मेडिकल एसोसिएशन’ ने एक ऐतिहासिक पहल की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शहजाद अली के नेतृत्व में सभी मेडिकल स्वामियों ने ड्रग विभाग के उच्चाधिकारियों के सम्मुख यह संकल्प लिया कि भविष्य में पिरान कलियर से नशे के कारोबार का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।​

अधिकारियों ने थपथपाई शहजाद अली की पीठ​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अडिशनल ड्रग कंट्रोलर (गढ़वाल मंडल) डॉ. सुधीर कुमार ने एसोसिएशन के प्रयासों की जमकर सराहना की। इस दौरान वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती, ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर मेघा की उपस्थिति में सभी मेडिकल स्वामियों को विशेष रजिस्टर वितरित किए गए।

​शहजाद अली का कड़ा रुख: “नशे के सौदागरों के लिए कलियर में कोई जगह नहीं”​एसोसिएशन के अध्यक्ष शहजाद अली ने अधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए बड़े और कड़े बयान दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा:​”पिरान कलियर एक पवित्र भूमि है, और हम इसे नशे की कालिख से अपवित्र नहीं होने देंगे। हमारा लक्ष्य केवल व्यापार करना नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा करना है। अगर कोई भी प्रतिबंधित दवाओं के अवैध धंधे में संलिप्त पाया गया, तो एसोसिएशन सबसे पहले उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। हम प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पिरान कलियर को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित करवा कर ही दम लेंगे।

“​शेड्यूल H1 रजिस्टर: अब हर गोली का होगा हिसाब​:-ड्रग इंस्पेक्टर श्री हरीश सिंह के निर्देशानुसार, सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने शेड्यूल H1 रजिस्टर तैयार कर लिया है। शहजाद अली ने सुनिश्चित किया कि:​प्रतिबंधित दवाओं की खरीद-फरोख्त का पूरा ब्यौरा दर्ज होगा।​दवा कहाँ से आई और किस मरीज को बेची गई, इसका लिखित रिकॉर्ड अनिवार्य होगा।​पारदर्शिता के साथ नियम पालन न करने वालों पर एसोसिएशन स्वयं निगरानी रखेगी।​

इन दिग्गजों की रही गरिमामयी उपस्थिति​इस महत्वपूर्ण बैठक में रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष संदीप शर्मा, अविनाश शर्मा, एसोसिएशन के महासचिव यूनिस उर्फ गुड्डू, और कोषाध्यक्ष फैसल खान ने भी अपने विचार रखे।​

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:डॉ. पप्पू, रिजवान, एम. अली, मुर्सलीन, समीर, मुज़म्मिल, नदीम, खालिद, रियाज़, गुड्डू, वेदपाल, आरिफ, साजिद, आदिल, कुर्बान, अब्दुल, इरफान, सत्तार, इमरान, नफीस अल्वी, सारिक, आसिफ, शाह आलम, सब्बू और डॉ. शहनवाज आज़म।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *