Honey Trap Case : आश्रम में चंदा देने के लिए होटल बुलाया और कर लिया हनी ट्रैप, मांगे 50 लाख, महिला गिरफ्तार, कई फरार

Honey Trap Case उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने ‘हनी ट्रैप’ गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भोले-भले लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर उन पर बलात्कार का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता था और भारी भरकम रकम वसूलता था। महिला की पहचान सीमा कुमारी के तौर पर हुई है जिसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

​पुलिस के अनुसार, बरेली निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी वो वृंदावन में एक आश्रम बना रहा है। कुछ दिन पहले एक महिला का फोन आया कि वो आश्रम में चंदा देना चाहती है। कई बार बात के बाद पीड़ित को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया गया।

पीड़ित होटल में पहुंचा ही था कि क्राइम ब्रांच के झूठे आदमी बनकर वहां आ गए और उसे धमकाने लगे और 50 लाख रुपये की मांग की गई। बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी गई और मामले को रफा-दफा करने के बदले 50 लाख रुपये की मांग की गई। और ना देने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

होटल के पास से हुई गिरफ्तारी

​थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर वांछित महिला अभियुक्त को 27 जनवरी 2026 की शाम करीब 6:30 बजे अमर होटल (पुराना बस स्टैंड) के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने महिला के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक ओप्पो (Oppo) कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद किया है। मोबाइल से honey Trap के कई और महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

​गिरफ्तार महिला और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है:

  • धारा 61(2): आपराधिक षड्यंत्र
  • धारा 127(2): गलत तरीके से बंधक बनाना
  • धारा 308(6): जबरन उगाही (Extortion)
  • धारा 351(3) व 352: आपराधिक धमकी व अन्य।

पुलिस टीम की सफलता

​इस ऑपरेशन को प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में उप-निरीक्षक मांगेराम, महिला उप-निरीक्षक कंचन यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और फरार चल रहे तीन अज्ञात अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *