कलियर शरीफ में प्रशासन का ‘हंटर’: दरगाह क्षेत्र में अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

कलियर शरीफ में प्रशासन का 'हंटर': दरगाह क्षेत्र में अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

अतीक साबरी:-

​पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र को स्वच्छ, व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने अब निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी है। हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को प्रशासन की टीम दलबल के साथ सड़कों पर उतरी और अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया।
​DM के निर्देश पर एक्शन मोड में प्रशासन
​जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा क्षेत्र में व्यवस्थाएं सुधारने और जायरीनों की सुविधा के लिए दिए गए आदेशों के बाद, रुड़की तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। मंगलवार दोपहर जैसे ही तहसीलदार भारी पुलिस बल, नगर पंचायत की टीम और बुलडोजर (JCB) के साथ कलियर पहुंचे, तो अवैध अतिक्रमणकारियों में भगदड़ मच गई।
​बुलडोजर से ढहाए गए अवैध निर्माण
​प्रशासन की टीम ने बिना किसी रियायत के साबरी गेस्ट हाउस के सामने मुख्य मार्ग और फुटपाथ पर कब्जा कर बनाई गई अवैध अस्थाई दुकानों को निशाना बनाया। देखते ही देखते करीब एक दर्जन अवैध खोखे और दुकानें मलबे में तब्दील कर दी गईं। नगर पंचायत की टीम ने सड़कों पर फैले अवैध सामान को भी जब्त कर लिया।
​कार्रवाई की मुख्य बातें:
​सड़कों की चौड़ाई: अतिक्रमण हटने से लंबे समय बाद सड़कें चौड़ी और साफ नजर आने लगी हैं।
​जायरीनों को राहत: सड़कों के दोनों ओर दुकानों के फैलने से जायरीनों और स्थानीय लोगों को पैदल चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे अब निजात मिलेगी।
​सख्त हिदायत: प्रशासन ने नगर पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों से कब्जा हटाया गया है, वहां दोबारा अतिक्रमण न होने पाए।
​साप्ताहिक अभियान की चेतावनी: अब हर हफ्ते चलेगा बुलडोजर
​तहसीलदार/दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने सख्त लहजे में स्पष्ट किया कि यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है। उन्होंने कहा:
​”जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों पर दरगाह क्षेत्र को व्यवस्थित किया जा रहा है। आज साबरी गेस्ट हाउस के पास कार्रवाई की गई है, और अगले हफ्ते दरगाह मार्केट से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। अब हर हफ्ते दरगाह प्रशासन की टीम अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे ध्वस्त करने का काम करेगी।”
​इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रशासन अब पिरान कलियर की सूरत बदलने और सड़कों को कब्जा मुक्त रखने के लिए पूरी तरह गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *