अतीक साबरी:-
भगवानपुर/हरिद्वार: देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हरिद्वार पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार किया है। एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशों के बाद जिले भर में चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
युवाओं की नसों में जहर घोलने वाला ‘वकील’ गिरफ्तार:-प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर वकील पुत्र खलील (निवासी खेलड़ी, भगवानपुर) को धर दबोचा। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 04.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। यह गिरफ्तारी ग्राम हाल्लूमाजरा की ओर जाने वाली चकरोड के पास से की गई।
NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज:-पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी से नशे के इस जाल से जुड़े अन्य नेटवर्क के बारे में भी सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।
सराहनीय पुलिस टीम:नशे के खिलाफ इस एक्शन को अंजाम देने वाली टीम में उ0नि0 मुकेश नोटियाल, अ0उ0नि0 मनोज कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस सक्रियता ने साफ कर दिया है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा

