​​Haridwar Viral News सरकारी जमीन की पैमाइश के दौरान खूनी संघर्ष, भाजपा नेता के भाई सहित दो को लगी गोली हायर सेंटर भेजा

​Haridwar Viral News धर्मनगरी के कनखल क्षेत्र में पंजनहेदी गांव जमीन विवाद ने उस समय हिंसक मोड़ ले लिया जब सरकारी जमीन की पैमाइश करने पहुंची टीम के सामने ही फायरिंग हो गई। इस घटना में स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान को गोली लगी है। घायल सचिन चौहान भाजपा के कद्दावर नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई हैं। वही एक अन्य युवक कृष्णपाल को गोली लगी है।

विवाद की मुख्य बातें:

  • सरकारी जमीन पर विवाद: प्रशासन की टीम एक विवादित सरकारी जमीन की पैमाइश (Measurement) करने के लिए मौके पर पहुंची थी।
  • भाजपा के दो गुटों में टकराव: चश्मदीदों के अनुसार, पैमाइश के दौरान भाजपा के ही दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बहस हाथापाई और फिर गोलीबारी में बदल गई।
  • सचिन चौहान घायल: इस अफरा-तफरी के बीच चली गोली सचिन चौहान को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

​घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति और न बिगड़े। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामला सत्ताधारी दल से जुड़े दो पक्षों का होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच का विषय: पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि गोली किस पक्ष की ओर से और किसने चलाई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *