Uttarakhand BJP News भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बेटे पर एक अधिवक्ता ने गाली-गलौच और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में सिडकुल थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, चंद्रमोहन एडवोकेट जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 21 जनवरी की शाम वह अपने कुछ साथी अधिवक्ताओं के साथ ढाबों के पास खड़े थे।

Uttarakhand BJP News
इसी दौरान भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर का बेटा शिवप्रताप सिंह, निवासी मोहल्ला कड़च्छ, ज्वालापुर, नशे की हालत में वहां पहुंचा और अधिवक्ताओं के साथ गाली-गलौच करने लगा। अधिवक्ताओं ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने बेल्ट और हाथ में पहने कड़े से मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने अपने पिता की राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए अधिवक्ताओं को एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


