देशभक्ति के रंग में रंगा बेड़पुर: हाजी इंतजार त्यागी की पहल ने जीता हरिद्वार का दिल, मेधावियों पर हुई ट्राफियों की बरसात-

अतीक साबरी:-​पीरान कलियर(हरिद्वार): आज जब पूरा देश गणतंत्र दिवस के उल्लास में डूबा है, पीरान कलियर के एस.पी. इंटर कॉलेज, बेड़पुर से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसने पूरे जनपद का सीना फख्र से चौड़ा कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन (W F-3) की अगुवाई में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि संगठन केवल खेतों की लड़ाई नहीं लड़ता, बल्कि राष्ट्र के भविष्य यानी बच्चों की नींव मजबूत करने का जज्बा भी रखता है। इस भव्य समारोह की सबसे चमकती हुई शख्सियत रहे भाकियू (W F-3) के जिलाध्यक्ष हाजी इंतजार त्यागी, जिनकी दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने आज बेड़पुर के मैदान में जोश भर दिया।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान ने विशेष रूप से शिरकत की, लेकिन स्थानीय स्तर पर जिस तरह हाजी इंतजार त्यागी ने एक-एक छात्र और शिक्षक का मान बढ़ाया, उसने उन्हें आज हरिद्वार का असली जन-नायक बना दिया है।​कार्यक्रम का आगाज तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सम्मान समारोह का वो सिलसिला शुरू हुआ जिसने सबका मन मोह लिया।

हाजी इंतजार त्यागी ने अपने हाथों से जब बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की, तो उन मासूम चेहरों की मुस्कान ने बता दिया कि उन्हें आगे बढ़ने की नई ऊर्जा मिल गई है। हाजी इंतजार ने मंच से गरजते हुए कहा कि “किसान का बेटा अब केवल हल नहीं चलाएगा, बल्कि अपनी कलम से दुनिया फतेह करेगा। हम हर उस हाथ को मजबूत करेंगे जो शिक्षा की मशाल लेकर चल रहा है।” उनके इस संबोधन पर पूरा कॉलेज तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। केवल बच्चे ही नहीं, बल्कि स्कूल के कर्मठ शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया, क्योंकि हाजी इंतजार का मानना है कि गुरु ही राष्ट्र का असली निर्माता होता है।​इस मौके पर क्षेत्र की कई दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिन्होंने हाजी इंतजार त्यागी के इस प्रयास को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख पिर्येवस्त की गरिमामयी मौजूदगी रही, तो वहीं गणमान्य सदस्य रिहान त्यागी ने भी युवाओं के बीच अपनी बात रखी।

इनके साथ ही अयूब ठेकेदार, सगीर अब्बासी और गवर्नमेंट कॉलेज से आए इकराम जी जैसे दिग्गजों ने भी शिरकत कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। इन सभी गणमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि हाजी इंतजार त्यागी जैसे सुलझे हुए और नेक दिल इंसान के नेतृत्व में हरिद्वार का किसान और युवा खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।​आज सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हाजी इंतजार त्यागी के इस कार्य की चर्चा है। एक ऐसे समय में जब नेता केवल राजनीति में व्यस्त रहते हैं, हाजी इंतजार ने शिक्षा के मंदिर में जाकर बच्चों का हौसला बढ़ाकर यह दिखा दिया कि समाजसेवा उनके खून में है।

बेड़पुर के इस आयोजन ने भाकियू (W F-3) के कद को और ऊंचा कर दिया है और हाजी इंतजार त्यागी को जिले की राजनीति और सामाजिक पटल पर एक ‘सुपरस्टार’ के रूप में स्थापित कर दिया है। आज हर कोई कह रहा है- “नेता हो तो हाजी इंतजार त्यागी जैसा, जो अपनों के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी का भी ख्याल रखे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *