Urmila Suresh Viral Audio अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी मामले में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर का आडियो वायरल होने के बाद सुरेश राठौर मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए और उर्मिला सनावर पर षडयंत्र के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उर्मिला उन्हें पैसों के लिए लगातार ब्लैकमेल करती आ रही हैं। उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। इससे वो मानसिक तौर पर परेशान हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।
उर्मिला फिर आई लाइव, आडियो फिर सुनाई
वहीं देर रात खुद को सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर एक बार फिर लाइव आई और सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर की आडियो सुनाई जिसमें वो सीनियर भाजपा नेता का नाम ले रहे हैं और अंकिता भंडारी हत्याकांड में नाम जोड़ रहे हैं।
Urmila Suresh Viral Audio

सुरेश राठौर को बताया कालनेमी कार्रवाई की मांग
वहीं दूसरी ओर उन्होंने खुद को भाजपा समर्थक और भाजपा नेत्री बताते हुए सुरेश राठौर को कालनेमि बताते हुए सुरेश राठौर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उर्मिला ने भाजपा के सीनियर नेता से भी मांग करते हुए कहा कि उन्हें सामने आना चाहिए और इस मामले में सुरेश राठौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करनी चाहिए। Urmila Suresh Viral Audio
सुरेश राठौर ने बताया कि लगातार उर्मिला कर रही है ब्लैकमेलिंग
वहीं दूसरी ओर सुरेश राठौर ने प्रेस वार्ता में उर्मिला पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में उर्मिला ने उनसे पच्चीस लाख रुपए की मांग की। लेकिन उन्होंने मनाकर दिया तो उन पर झूठे आरोप लगाए गए। उनके परिवार को बदनाम किया गया। इसके बाद जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो एआई से झूठा आडियो बनाकर क्लिप वायरल की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। इससे वो काफी परेशान हैं। उन्होंने उर्मिला का मोबाइल जब्त कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

