Haridwar Viral News कनखल में शुक्रवार को मिली महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। महिला की पहचान दीपांशी शर्मा के तौर पर हुई है। दीपांशी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है। 24 साल की दीपांशी 18 दिसम्बर से लापता थी। पुलिस फिलहाल सुसाइड केस मान कर चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
Haridwar Viral News

हरियाणा में दर्ज है रिपोर्ट
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि दीपांशी शर्मा पुत्री दिनेश शर्मा की मिसिंग रिपोर्ट सोनीपत में दर्ज है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 19 दिसम्बर को कनखल में दीपांशी का शव गंगा में अटका मिला। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल सुसाइड की संभावना है। परिजनों से बात की जाएगी कि आखिर दीपांशी क्यों परेशान थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



