दरगाह पिरान कलियर में फर्जी खादिमों पर सख्ती, पकड़े जाने पर भेजे जाएंगे जेल-

रुड़की तहसीलदार का कड़ा रुख: पिरान कलियर दरगाह में फर्जी खादिमों और कथित सूफियों पर कसेगा शिकंजा​

अतीक साबरी:-

(पिरान कलियर): विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अहमद साबिर पाक के परिसर में जायरीनों के साथ होने वाली अवैध उगाही और धोखाधड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने अब ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना ली है। रुड़की तहसीलदार ने दरगाह प्रशासन, पीआरडी जवानों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि दरगाह क्षेत्र में सक्रिय फर्जी खादिमों और ठगों को चिन्हित कर तत्काल पुलिस के हवाले किया जाए।​

अवैध उगाही पर सीधी कार्रवाई के निर्देश

​तहसीलदार ने स्पष्ट किया है कि दरगाह क्षेत्र की पवित्रता और जायरीनों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अक्सर शिकायतें मिलती रही हैं कि कुछ शरारती तत्व और ‘फर्जी खादिम’ बनकर घूमने वाले लोग बाहर से आने वाले भोले-भले जायरीनों को डरा-धमकाकर या गुमराह कर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं।

​अब इन पर होगी पैनी नजर:​फर्जी खादिम: जो बिना किसी आधिकारिक अनुमति के जायरीनों से नजराने के नाम पर वसूली करते हैं।​फर्जी सूफी: जो दरगाह परिसर में ‘अर्जियों’ के नाम पर या दुआ दिलाने के बहाने श्रद्धालुओं को आर्थिक रूप से ठगते हैं।​

दरगाह प्रशासन हुआ अलर्ट​

तहसीलदार के निर्देशों के बाद दरगाह प्रशासन पूरी तरह से गंभीर हो गया है। दरगाह परिसर में तैनात पीआरडी (PRD) जवानों को विशेष रूप से चौकन्ना रहने को कहा गया है। प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है या किसी जायरीन से बदसलूकी और उगाही करता पकड़ा जाता है, तो उसे बिना किसी देरी के स्थानीय पुलिस स्टेशन के सुपुर्द किया जाए।​

सुरक्षा और व्यवस्था पर जोर​

इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य दरगाह के शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखना और जायरीनों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करना है। दरगाह कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से परिसर में गश्त करें और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें।​

प्रशासन की चेतावनी: “दरगाह की मर्यादा से खिलवाड़ करने वाले और जायरीनों का शोषण करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”

Share News